संविदा पर नियोजित चालक को अब 35,500 और कार्यालय परिचारी को मिलेंगे ~32,500

संविदा पर नियोजित चालक, मैट्रिक व नन मैट्रिक शिक्षित कार्यालय परिचारी, आशुलिपिक-आशुटंकक और निम्नवर्गीय लिपिक का मानदेय सरकार ने फिर से निर्धारित कर दिया है.

By RAKESH RANJAN | August 23, 2025 1:06 AM

संवाददाता, पटना संविदा पर नियोजित चालक, मैट्रिक व नन मैट्रिक शिक्षित कार्यालय परिचारी, आशुलिपिक-आशुटंकक और निम्नवर्गीय लिपिक का मानदेय सरकार ने फिर से निर्धारित कर दिया है. चालक को अब बिहार के अंदर 35,500 और नयी दिल्ली के लिए 37,500 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेंगे. मैट्रिक शिक्षित कार्यालय परिचारी को 32500, नन मैट्रिक कार्यालय परिचारी को 28,500 रुपये मानदेय मिलेगा. जबकि आशुलिपिक-आशुटंकक को 45,500 और निम्नवर्गीय लिपिक को 35,500 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. चालक व मैट्रिक पास परिचारी के मानदेय में 10,500 रुपये का इजाफा : चालक और मैट्रिक शिक्षित कार्यालय परिचारी के मानदेय 10,500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से बढ़ोतरी की गयी है, जबकि नन मैट्रिक कार्यालय परिचारी के मानदेय में 8,500 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि कर दी गयी है. आशुलिपिक-आशुटंकक के मानदेय में 15,500 रुपये और निम्नवर्गीय लिपिक के मानदेय में प्रतिमाह 10,500 रुपये की वृद्धि हुई है. पूर्व में चालक को 25 हजार व परिचारी को 22 हजार रुपये मिलते थे : पूर्व में चालक के लिए 25 हजार, मैट्रिक शिक्षित कार्यालय परिचारी के लिए 22 हजार रुपये मानदेय निर्धारित था. नन मैट्रिक कार्यालय परिचारी के लिए 20 हजार रुपये प्रतिमाह निर्धारित थे, जबकि आशुलिपिक-आशुटंकक के लिए 30 हजार और निम्नवर्गीय लिपिक के लिए 25 हजार रुपये निर्धारित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है