सांख्यिकी पदाधिकारी परीक्षा की ओएमआर शीट 14 तक करें डाउनलोड
आयोग ने जारी अधिसूचना में बताया है कि अभ्यर्थी आठ से 14 अक्तूबर तक अपनी ओएमआर शीट आयोग की वेबसाइट https://bpsconline.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं
संवाददाता, पटना बीपीएससी ने योजना एवं विकास विभाग के तहत जिला सांख्यिकी पदाधिकारी व सहायक निदेशक के पदों पर आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा की ओएमआर शीट डाउनलोड करने की तिथि घोषित कर दी है. आयोग ने जारी अधिसूचना में बताया है कि अभ्यर्थी आठ से 14 अक्तूबर तक अपनी ओएमआर शीट आयोग की वेबसाइट https://bpsconline.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने कहा है कि यदि डाउनलोड की गयी ओएमआर शीट में किसी प्रकार की त्रुटि पायी जाती है, तो अभ्यर्थी 14 अक्तूबर तक आयोग को इमेल (examcontroller-bpsc@gov.in) के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. बीपीएससी ने यह भी स्पष्ट किया है कि 14 अक्तूबर की समय-सीमा के बाद किसी भी प्रकार की आपत्ति या त्रुटि पर विचार नहीं किया जायेगा. साथ ही, अंतिम तिथि के बाद ओएमआर शीट डाउनलोड नहीं करने की स्थिति में आयोग इसे दोबारा उपलब्ध नहीं करायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
