डीएम ने इवीएम-वीवीपैट के जांच कार्य का किया निरीक्षण

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने फुलवारीशरीफ स्थित वीवीपैट वेयरहाउस में इवीएम व वीवीपैट की प्रथम स्तरीय हो रहे जांच कार्य का निरीक्षण किया.

By KUMAR PRABHAT | May 4, 2025 12:08 AM

संवाददाता,पटना

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने फुलवारीशरीफ स्थित वीवीपैट वेयरहाउस में इवीएम व वीवीपैट की प्रथम स्तरीय हो रहे जांच कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान इसीआइएल हैदराबाद के 27 अभियंताओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग की. वेयर हाउस में उपस्थित पदाधिकारियों को सजग रहकर अपने दायित्वों के निर्वहन करने का निर्देश दिया. पटना जिले में कुल इवीएम बीयू 17625 ,सीसीयू 8109, वीवीपैट 9085 का प्रथम स्तरीय जांच होना है. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार एफएलसी के दौरान सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने की व्यवस्था की गयी है. इस संबंध में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पास की व्यवस्था की गयी है. भारत निर्वाचन आयोग की एफएलसी के पूरी प्रक्रिया पर लाइव वेब कास्टिंग के माध्यम से पूरी नजर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है