Diwali-Chhath Special Trains : दिवाली–छठ पर रेलवे का तोहफा, बिहार–यूपी जाने वालों के लिए दो नई स्पेशल ट्रेनें शुरू
Diwali-Chhath Special Trains: त्योहारी भीड़ में घर लौटना किसी जंग से कम नहीं होता, खासकर जब दीपावली और छठ पूजा जैसे पर्व नजदीक हों. ऐसे में भारतीय रेलवे ने लाखों प्रवासी यात्रियों को बड़ी राहत दी है. पंजाब और चंडीगढ़ में काम करने वाले बिहार–यूपी के लोगों के लिए अब घर की दूरी थोड़ी और आसान हो गई है.
Diwali-Chhath Special Trains: दिवाली और छठ पूजा को लेकर रेलवे ने इस साल एक बड़ा ऐलान किया है. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दो नई स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की गई है, जो पंजाब–चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश और बिहार तक चलेंगी. इन ट्रेनों से न सिर्फ कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि त्योहारों के दौरान घर लौटने की होड़ में फंसे प्रवासियों को भी राहत मिलेगी.
पंजाब से बिहार–यूपी के लिए सीधी रेल सुविधा
हर साल दीपावली और छठ पूजा पर दिल्ली, मुंबई, पंजाब जैसे राज्यों से बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाली नियमित ट्रेनें महीनों पहले फुल हो जाती हैं. टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है और प्लेटफॉर्म पर भीड़ का आलम देखने लायक होता है. इस स्थिति को देखते हुए रेलवे ने इस बार चंडीगढ़–अंबाला रूट से दो नई स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दी है.
पहली ट्रेन 04514 दौलतपुर चौक–वाराणसी अनारक्षित स्पेशल होगी, जो हर शनिवार चंडीगढ़ से रवाना होगी. रात 10 बजे चलने वाली यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 1:50 बजे वाराणसी पहुंचेगी. यह ट्रेन अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, सुल्तानपुर और जौनपुर जैसे अहम स्टेशनों से गुजरेगी.
वापसी में 04515 वाराणसी–दौलतपुर चौक स्पेशल हर सोमवार दोपहर 12:45 बजे वाराणसी से रवाना होगी और मंगलवार सुबह 5:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. यह पूरी तरह अनारक्षित ट्रेन है, इसलिए टिकट स्टेशन काउंटर से आसानी से लिए जा सकेंगे. करीब 16 घंटे 45 मिनट की यात्रा में यह ट्रेन पूर्वी यूपी और पश्चिमी बिहार के लाखों यात्रियों के लिए राहत लेकर आई है. खासकर सारण, गोपालगंज, सीवान और बलिया–देवरिया जैसे जिलों के यात्रियों को इससे सीधा फायदा मिलेगा.
चंडीगढ़–धनबाद गरीब रथ स्पेशल से झारखंड–बिहार के प्रवासियों को राहत
रेलवे की दूसरी स्पेशल ट्रेन 03311/03312 चंडीगढ़–धनबाद गरीब रथ होगी. यह हर रविवार सुबह 6 बजे चंडीगढ़ से रवाना होगी और अगले दिन मध्यरात्रि 12:45 बजे धनबाद पहुंचेगी. रूट में अंबाला, दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गया और सासाराम जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं.
वापसी में 03312 धनबाद–चंडीगढ़ गरीब रथ हर बुधवार और शनिवार सुबह 7:50 बजे धनबाद से निकलेगी और गुरुवार–रविवार सुबह 4:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. इस ट्रेन में थर्ड और सेकंड एसी कोच लगाए गए हैं, जिससे लंबी दूरी की यात्रा आरामदायक होगी. रेलवे ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है और शुरुआती दिनों में ही सीटों की मांग तेज हो गई है.
त्योहारों में प्रवासियों के लिए राहत की बड़ी पहल
हर साल लाखों प्रवासी दीपावली और छठ मनाने के लिए अपने गाँव–शहर लौटते हैं. दिल्ली, मुंबई और पंजाब जैसे राज्यों से टिकटों की भारी मांग होती है. नतीजतन नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट और भीड़ से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है. इस बार रेलवे ने पहले से तैयारी कर इस भीड़ को संभालने के लिए देशभर में हजारों फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, जिनमें चंडीगढ़–वाराणसी और चंडीगढ़–धनबाद ट्रेनें भी शामिल हैं.
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन ट्रेनों से प्रवासियों को समय पर और सुगम यात्रा का विकल्प मिलेगा. अनारक्षित ट्रेन से उन यात्रियों को लाभ होगा जो अचानक यात्रा का फैसला करते हैं, वहीं गरीब रथ स्पेशल लंबी दूरी के यात्रियों को सुविधाजनक सफर देगी.
दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों पर घर लौटने की चाह रखने वालों के लिए रेलवे का यह कदम राहत की सांस लेकर आया है. पंजाब और चंडीगढ़ में काम करने वाले हजारों प्रवासी अब बिना टिकट की जद्दोजहद या लंबी वेटिंग की चिंता किए आराम से बिहार और यूपी लौट सकेंगे.
