जिला स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का कल से होगा आगाज

शहर के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में जिला स्तर मशाल प्रतियोगिता का आगाज सोमवार से किया जायेगा

By DURGESH KUMAR | August 9, 2025 10:19 PM

पाटलिपुत्र खेल परिसर में जुटेंगे प्रतिभागी संवाददाता, पटना शहर के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में जिला स्तर मशाल प्रतियोगिता का आगाज सोमवार से किया जायेगा. प्रतियोगिता में जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी विद्यार्थी शामिल होंगे. अंडर -16 (बालक-बालिका) वर्ग की सभी खेल स्पर्धाएं 11 व 12 अगस्त और अंडर-14 (बालक-बालिका) वर्ग की सभी स्पर्धाएं 13 और 14 अगस्त को आयोजित की जायेगी. इसमें वहीं प्रतिभागी शामिल होंगे जो जिला स्तर पर चयनित किये गये हैं. इससे पहले इनका चयन स्कूल, संकुल और प्रखंड स्तर पर किया गया था. जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा है कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर चयनित मशाल पोर्टल पंजीकृत विद्यार्थी ही शामिल होंगे. प्रतिभागियों को स्कूल आइडेंटिटी कार्ड लाना जरूरी सभी प्रतिभागियों को अपने साथ स्कूल आईडेंटिटी कार्ड, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और बैंक खाता विवरण लाना अनिवार्य होगा. सभी प्रखंड स्तरीय टीम को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा दी गयी टी-शर्ट पहनकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. प्रतियोगिताएं सुबह 10 बजे से शुरू होंगी. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को अपने प्रखंड स्तरीय टीम की उपस्थिति प्रतियोगिता शुरू होने के एक दिन पहले शाम में आवासन स्थल पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में सुनिश्चित कराने को कहा गया है. प्रखंड स्तर पर साइक्लिंग स्पर्धा में चयनित बालक-बालिका खुद की साइकिल के साथ ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. आयोजक द्वारा किसी प्रतिभागी को साइकिल उपलब्ध नहीं करायी जायेगी. ये प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित बालक और बालिकाओं के लिए विभिन्न स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. इसमें एथलेटिक्स, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबाल शामिल हैं. एथलेिटक्स, साइकिलिंग और कबड्डी में बालक-बालिकाएं शामिल होंगे. जबकि फुटबाल और वॉलीबॉल में केवल बालक वर्ग के प्रतिभागी शामिल होंगे. जिला स्तर पर चयनित होने के बाद प्रतिभागियों के बीच राज्य स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है