राज्यस्तरीय बिपकॉन-2025 में फेफड़े व लंग्स की बीमारी पर हुई चर्चा, 200 चिकित्सक हुए शामिल ….
इंडियन चेस्ट सोसाइटी की बिहार राज्य शाखा द्वारा राज्यस्तरीय सीएमई बिपकॉन-2025 का आयोजन शहर के एक होटल में किया गया.
संवाददाता, पटना इंडियन चेस्ट सोसाइटी की बिहार राज्य शाखा द्वारा राज्यस्तरीय सीएमई बिपकॉन-2025 का आयोजन शहर के एक होटल में किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने शिरकत की. वहीं बिहार राज्य शाखा के सचिव डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि इस बार सीएमइ की थीम पीजी मास्टर क्लास रखी गई थी. कार्यक्रम के अंतर्गत एचआरसीटी लंग्स पर डॉ सुधीर कुमार, डॉ बीके चौधरी एवं डॉ अमृता स्वाती, ब्रोंकोस्कोपी पर डॉ आशीष सिन्हा, टीबी पर डॉ मनीष शंकर, अस्थमा पर डॉ साकेत शर्मा, न्यूमोनिया पर डॉ कुमार अभिषेक, नई शोध पर डॉ दीपेन्द्र राय, आईएलडी पर डॉ राहुल कुमार तथा डीएलसीओ पर डॉ प्रवीण शाही ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये. साथ ही पीजी क्विज का संचालन भी डॉ सुधीर कुमार ने किया. इस कार्यक्रम में राज्य के लगभग 200 चिकित्सकों ने भाग लिया. मौके पर डॉ पवन, डॉ समरेन्द्र, डॉ अर्शद, डॉ सोमेश, डॉ सुनील, डॉ केतन, डॉ मनोहर, डॉ गौरव, डॉ संजय गुप्ता, डॉ एससी झा समेत अनेक प्रसिद्ध चेस्ट विशेषज्ञ मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
