केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ की बैठक, राज्य के औद्योगिक विकास को लेकर हुई विस्तृत चर्चा
बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दी.
संवाददाता, पटना राज्य के उद्यमियों और व्यवसायियों के साथ सोमवार को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की विशेष बैठक आयोजित की गयी. इस अवसर पर विधान पार्षद संजय मयूख भी उपस्थित थे. बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने जीएसटी दरों में कमी से देशभर में हुए आर्थिक लाभों पर भी विस्तार से चर्चा की. प्रधान ने चैंबर द्वारा चलाये जा रहे कौशल विकास कार्यक्रमों और फिजियोथेरेपी केंद्र की सराहना की व उन्हें और आधुनिक व उन्नत बनाने का सुझाव दिया. उन्होंने इस दिशा में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया. बैठक की अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने की. उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हुई है और वैश्विक स्तर पर भारत की साख लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए केंद्र सरकार हरसंभव सहयोग कर रही है. सड़क, पुल-पुलिया, रेल, मेट्रो सेवा, हवाई सेवा और विद्युत परियोजनाओं जैसी आधारभूत संरचनाओं पर तेजी से काम चल रहा है. पीके अग्रवाल ने बताया कि हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा राज्य में चार औद्योगिक पार्कों की स्थापना की घोषणा की गयी है, जिससे बिहार के औद्योगिक और आर्थिक विकास को नयी गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस पहल से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में किये गये सरलीकरण की भी सराहना की. बैठक में चैंबर के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में उद्योगपति व व्यवसायी शामिल हुए. प्रमुख उपस्थित सदस्यों में उपाध्यक्ष एनके ठाकुर एवं विशाल टेकरीवाल, महामंत्री मुकेश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष राजेश जैन, प्रदीप चौरसिया, सुबोध जैन, पीके सिंह, अरुण कुमार, अभिजीत बैद, पशुपति नाथ पांडेय, रमेश गांधी, पवन भगत, सुनील सर्राफ, आशीष प्रसाद, विकास कुमार, अनिल पचीसिया, आलोक पोद्दार और अजय गुप्ता प्रमुख रूप से शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
