एआइ पर हाइब्रिड रिफ्रेशर कोर्स : ब्लॉकचेन और डेटा एनालिसिस पर हुई चर्चा

कोर्स के दूसरे दिन मंगलवार को एआइ से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी

By JUHI SMITA | November 18, 2025 6:32 PM

संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला कॉलेज और एमएमटीटीसी, आइआइटी पटना के संयुक्त सहयोग में आयोजित हाइब्रिड रिफ्रेशर कोर्स के दूसरे दिन मंगलवार को एआइ से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. पहले सत्र में आइआइटी पटना के प्राध्यापक दया शंकर गुप्ता ने इंट्रोडक्शन टू ब्लॉकचेन पर चर्चा करते हुए बिटकॉइन के माध्यम से कई महत्वपूर्ण सिस्टम जैसे इ-रिकमेंडेड सिस्टम, डिसेंट्रलाइज्ड सिस्टम, एएलयू. एडर चिप आदि की जानकारी दी. दूसरे सत्र में उन्होंने इनकी उपयोगिता, इसमें आने वाली समस्याओं की भी चर्चा की. तीसरे और चौथे सत्र में डॉ अभिनय कुमार सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर, आइआइटी, सतना) ने डेटा एनालिसिस पर व्याख्यान प्रस्तुत किया. इस दौरान उन्होंने इनपुट के महत्व व उसकी उपयोगिता, साथ ही कंट्रोल इंजीनियरिंग को आसान शब्दों में बताने की कोशिश की. नैक को ऑर्डिनेटर डॉ श्वेता गुप्ता ने पूरे कार्यक्रम के संचालन में महती भूमिका निभायी. अंत में प्राचार्या प्रो विजय लक्ष्मी ने रिसोर्स पर्सन का सम्मान करते हुए आभार प्रकट किया और समन्वयक डॉ रेणु कुमारी ने सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है