दिनेश राय बने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव

राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 23 अन्य अधिकारियों की भी जिम्मेवारी बदल दी है. इनमें से पटना नगर निगम के आयुक्त्त समेत तीन अधिकारियों के पद उत्क्रमित किये गये.

By RAKESH RANJAN | June 1, 2025 1:12 AM

23 अधिकारियों को मिली नयी जिम्मेदारी, तीन के पद उत्क्रमित संवाददाता,पटना राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 23 अन्य अधिकारियों की भी जिम्मेवारी बदल दी है. इनमें से पटना नगर निगम के आयुक्त्त समेत तीन अधिकारियों के पद उत्क्रमित किये गये. पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवडे को राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद बनाया गया. तिरहुत के आयुक्त सरवणन एम को सचिव ग्रामीण कार्य विभाग, दरभंगा के आयुक्त रहे मनीष कुमार को सचिव पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग , सारण के आयुक्त रहे गोपाल मीणा को सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बनाया गया है. वहीं पश्चिम चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का सचिव नियुक्त किया गया. कंवल तनुज को सचिव लघु एवं जल संसाधन विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव रचना पाटिल को अतिरिक्त प्रभार निदेशक संग्रहालय , कला -संस्कृति एवं युवा विभाग एवं अपर महानिदेशक बिपार्ड बनायी गयी हैं. पटना नगर निगम के आयुक्त एवं नगर विकास एवं आवास विभाग विशेष सचिव अनिमेष कुमार पराशर के पद को उत्क्रमित कर इसी जिम्मेदारी में सचिव बनाया गया है. नैय्यर इकबाल को सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग , मीनेंद्र कुमार सीइओ सह एमडी राज्य वित्त निगम को इसी पद पर सचिव स्तर में उत्क्रमित किया है. इसी प्रकार राकेश कुमार निदेशक चकबंदी को इसी पद पर सचिव स्तर में उत्क्रमित किया गया. राहुल कुमार को एमडी नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बनाया गया है. ब्रेडा का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा. निलेश रामचंद्र देवरे को विशेष सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय बनाया है. एमडी बिहार चिकित्सा सेवाएं का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. इनायत खान को एमडी बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम की जिम्मेदारी मिली है. अमित कुमार पांडेय को निदेशक आइसीडीएस , यशपाल मीणा अपर सचिव जल संसाधन विभाग, प्रशांत कुमार सीएच को निदेशक पंचायती राज बनाया है. इन्हें बिहार विकास मिशन के सीएमडी की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है. मुकुल कुमार गुप्ता निदेशक उद्योग, अंशुल अग्रवाल निबंधक सहयोग समितियां , वैभव चौधरी संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग, अभिलाषा शर्मा संयुक्त सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग तथा अभिषेक रंजन को निदेशक मत्स्य की जिम्मेदारी मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है