अब स्टीमर पर सवार हो दियारा वासी फ्री में पार कर सकेंगे गंगा

patna news: दानापुर. बाढ़ में अब दियारा वासी फ्री में जहाज से सुरक्षित गंगा नदी पार कर सकेंगे.

By VIPIN PRAKASH YADAV | August 14, 2025 1:08 AM

दानापुर. बाढ़ में अब दियारा वासी फ्री में जहाज से सुरक्षित गंगा नदी पार कर सकेंगे. बुधवार को नासरीगंज फक्कर महतो घाट से एसडीओ दिव्या शक्ति ने मेन पालटून (क्यूपीओएम) गंगा वन स्टीमर जहाज सेवा का शुभारंभ किया है. एसडीओ ने बताया कि गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर में दियारा वासी सुरक्षित आवागमन कर सकेंगे. इसको लेकर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण व जिला प्रशासन के सहयोग से दियारा वासियों के लिए नासरीगंज से पानापुर घाट तक इस जहाज से जलयान सेवा नि:शुल्क शुरू की गयी है. सुबह 6 से 10 बजे तक और 1 से 5 बजे तक परिचालन किया जायेगा. लोगों की मांगा पर परिचालन में परिवर्तन किया जायेगा. नाव परिचालन पर रोक नहीं लगायी गयी है. इस जहाज पर करीब दो सौ लोग और करीब 25 बाइक व साइकिल सवार कर आवागमन किया जा सकेगा. पुलिस के साथ लाइफ जैकेट उपलब्ध कराया गया है. प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के आग्रह पर एनडीए सरकार ने दियारा वासियों की परेशानी को देखते हुए यह फैसला लिया है. जो बहुत ही सराहनीय कार्य है. जहाज की सेवा शुरू होने पर दियारा वासियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का आभार जताया है. दियारा वासी अभय कुमार, लाल मोहन राय, लाल साहब चंद्रवंशी, प्रयाग महतो, गोरख राय, नीरज सिंह, हरिद्वार राय, जितेन्द्र कुमार ने एनडीए सरकार की इस पहल का स्वागत किया. दियारा मंडल अध्यक्ष बिजेंद्र यादव, भोला सिंह, जितेन्द्र यादव, रंजीत यादव, लाल साहब चंद्रवंशी धमेंद्र सिंह, त्रिलोकी सिंह, ब्रजेश सिंह, सुरेश मास्टर, हरिद्वार राय ने भी अभार जताया है.वहीं भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रवि भूषण उर्फ बेला यादव, पूर्व जिला पार्षद सदस्य ओम प्रकाश यादव ने बताया कि जहाज चालू होने से दियारा वासी गंगा नदी सुरक्षित पार कर सकेंगे साथ ही समय की भी बचत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है