बागेश्वर बाबा फिर आ रहे बिहार, पटना में इस दिन भव्य कार्यक्रम में होंगे शामिल

Dhirendra Krishna Shastri: पटना के गांधी मैदान में 6 जुलाई को परशुराम जन्मोत्सव समापन पर सनातन महाकुंभ का आयोजन होगा. प्रशासन की सशर्त अनुमति के बाद होने जा रहे इस आयोजन में बागेश्वरधाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सहित देशभर के संत-महात्माओं की उपस्थिति संभावित है.

By Abhinandan Pandey | July 3, 2025 8:09 AM

Dhirendra Krishna Shastri: पटना के गांधी मैदान में 6 जुलाई को परशुराम जन्मोत्सव समापन अवसर पर सनातन महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा. आयोजन की अनुमति जिला प्रशासन ने सशर्त दी है. कार्यक्रम में बागेश्वरधाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, शंकराचार्य, महामंडलेश्वर, मठाधीश सहित देशभर के संत-महात्माओं की उपस्थिति संभावित है.

जिला प्रशासन ने कार्यक्रम के लिए कई शर्तें लगाई हैं. सबसे प्रमुख शर्त यह है कि धीरेंद्र शास्त्री केवल आधे घंटे तक ही मौजूद रहेंगे और किसी तरह के दरबार की अनुमति नहीं दी गई है. आयोजकों को दोपहर 3 बजे तक कार्यक्रम समाप्त करना अनिवार्य होगा. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी. हालांकि, प्रशासन भी मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और बल की तैनाती करेगा.

श्रीराम कर्मभूमि न्यास द्वारा किया जा रहा है कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम का आयोजन श्रीराम कर्मभूमि न्यास द्वारा किया जा रहा है. न्यास के संरक्षक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि इस महाकुंभ में देशभर की वैदिक संस्थाएं, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन, शंकराचार्य, मठाधीश, संत और जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में विशेष रूप से जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य की उपस्थिति रहेगी.

महाकुंभ में 108 गांवों से अस्त्र-शास्त्र और शंख लाए जाएंगे, जिनकी पूजा की जाएगी. मंच पर गीता, वेद, उपवेद और कुरान को भी सम्मानपूर्वक स्थान दिया जाएगा.

‘सनातन संग भारत जन चेतना अभियान’ की होगी शुरुआत

इस अवसर पर ‘सनातन संग भारत जन चेतना अभियान’ की भी शुरुआत की जाएगी. इसके तहत देशभर में संवाद, कार्यशालाएं, जनसंपर्क कार्यक्रम और विचारगोष्ठियों का आयोजन होगा. एक विशेष स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी, जिसमें संतों, विचारकों और शिक्षाविदों के लेख शामिल होंगे.

कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी हो सकते हैं शामिल

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और राज्यपालों की उपस्थिति भी संभावित मानी जा रही है. आयोजक पक्ष की ओर से सभी शर्तों के पालन की लिखित सहमति के बाद ही यह अनुमति दी गई है.

Also Read: मनीष कश्यप जनसुराज में इस दिन होंगे शामिल, प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद तारीख का कर दिया ऐलान…