60 वर्षों के लिए सेवा समायोजन को लेकर दिया धरना
बिहार कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन पटना के द्वारा राज्य स्तरीय विशाल महाधरना का आयोजन किया गया
संवाददाता, पटना
बिहार कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन पटना के द्वारा राज्य स्तरीय विशाल महाधरना का आयोजन किया गया, जिसमें सभी राज्यों के प्रतिनिधियों ने एक साथ एक मांग 60 वर्ष की सेवा समायोजन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. ict@school project के अन्तर्गत कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर ( कम्प्यूटर अनुदेशक) की सेवा समायोजन करने के लिए मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा मंत्री, अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार के द्वारा किया गया. उन्होंने सरकारी विद्यालयों में मध्य, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को बेसिक कंप्यूटर की जानकारी, थ्योरी, साप्ताहिक मूल्यांकन, नीट, जेइइ मॉक टेस्ट, इ-शिक्षा कोष, यू डायस और ऑनलाइन सभी तरह के विद्यालय कार्य करते हैं, इनकी नियुक्ति लिखित परीक्षा व साक्षात्कार और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर करने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
