नंद किशोर और संजय झा से मुलाकात कर दिल्ली लौटे धर्मेंद्र प्रधान

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से उनके पटना स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की.

By RAKESH RANJAN | October 7, 2025 1:44 AM

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से उनके पटना स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की. दोनों नेताओं से उनकी यह मुलाकात करीब काफी देर चली, जिसमें आगामी चुनावी समीकरणों और एनडीए गठबंधन के अंदर सीट बंटवारे की रणनीति पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार, प्रधान ने एनडीए घटक दलों के बीच समन्वय मजबूत करने और साझा चुनाव अभियान के प्रारूप पर भी बात की. मुलाकात के बाद वह दिल्ली रवाना हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है