DGCA ने कसी नकेल, त्योहार के सीजन में अब नहीं बढ़ेंगे बेतहासा Air Fare

Air Fare: भारत में अक्टूबर से दिसंबर के बीच हवाई यात्रा का प्रवाह सबसे अधिक रहता है. इस दौरान कई प्रमुख रूट्स व्यस्त रहते हैं. इस दौरान हवाई किराए बढ़ जाते हैं. DGCA ने स्पष्ट किया है कि इस बार वह एयरलाइन कंपनियों की उड़ानों और हवाई किराए पर सख्त निगरानी रखेगी, ताकि यात्रियों को आसानी से और सस्ते टिकट मिल सकें. काली पूजा और छठ पर्व के समय यात्रियों को हवाई यात्रा के लिए पहले से ही बेहतर विकल्प और कम कीमतें मिल सकती हैं, जिससे त्योहारों का आनंद और सहज होगा.

By Ashish Jha | October 6, 2025 12:00 PM

Air Fare: : पटना. त्योहारी सीजन में हवाई किराये का आसमान पर जाना आम से खास लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. महंगी हवाई टिकट का टेंशन अब खत्म होने जा रहा है. त्योहारी मौसम में एयरलाइन्स कंपनियां अब मनमाने तरीके से किराये में बढ़ोतरी नहीं कर पायेंगे. दीपावली और छठ जैसे पर्वों में बिहार आना अब महंगा नहीं होगा. हवाई यात्रियों की भीड़ के अनुसार कंपनियों को अपनी सेवा का विस्तार करना होगा. जिससे टिकटों की कीमतें स्थिर रहेंगी.

सस्ती हवाई सेवा का प्रयास

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एक बयान जारी कर रहा है, “त्योहारी मौसम में एयरलाइन कंपनियों को प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था करनी होगी, ताकि टिकटों के बढ़ते दाम को नियंत्रित किया जा सके. डीजीसीए के बयान के बाद उम्मीद की जा रही है कि इसी त्योहारी मौसम से यात्रियों को सस्ती हवाई यात्रा का मौका मिल सकता है. DGCA ने एयरलाइनों के साथ हुई बातचीत को सकारात्मक बताया है.

चलेंगी अतिरिक्त उड़ानें

DGCA की ओर से जारी बनाया में कहा गया है कि एयरलाइन कंपनियों ने त्योहारों में अतिरिक्त उड़ानें चलाने का वादा किया है. IndiGo ने 42 सेक्टरों में लगभग 730 अतिरिक्त उड़ानों की योजना बनाई है. Air India और Air India Express ने भी 20 सेक्टरों में करीब 486 उड़ानों की योजना बनाई है. SpiceJet 38 सेक्टरों में लगभग 546 अतिरिक्त उड़ानें चलाएगी. इससे त्योहारों में बढ़ते हवाई किराए को नियंत्रित करने और यात्रियों को सामान्य किराए पर यात्रा करने का मौका मिलेगा.

लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

त्योहारी मौसम में बिहार के प्रवासी बड़ी संख्या में अपने घर और परिवार के पास आने की योजना बनाते हैं. काली पूजा के बाद छठ पर्व आता है. इस समय हवाई यात्रा की मांग बहुत अधिक हो जाती है, जबकि उड़ानों की संख्या सीमित होती है. इसी कारण से टिकटों की कीमतों में भारी उछाल आता है और यात्रियों को अधिक खर्च करना पड़ता है. DGCA के इस फैसले के बाद टूर ऑपरेटरों का कहना है कि इन कदमों से त्योहारी मौसम में यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी और हवाई यात्रा का अनुभव बेहतर होगा.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा