पटना जिले के 14 थानों में नये थानाध्यक्ष की तैनाती

पटना जिले के 14 थानों में नये थानाध्यक्ष की तैनाती की गयी है.

By KUMAR PRABHAT | August 24, 2025 1:01 AM

संवाददाता, पटना

पटना जिले के 14 थानों में नये थानाध्यक्ष की तैनाती की गयी है. पटना के शहरी इलाकों में काफी दिनों से खाली पड़े पाटलिपुत्र, पत्रकार नगर और गांधी मैदान थाने में थानाध्यक्षों की तैनाती कर दी गयी है. ये तीनों थाने अपर थानाध्यक्ष के सहारे चल रहे थे. शनिवार की रात एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कुल 24 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया. दो थानों के थानाध्यक्षों को दूसरी जगह की जिम्मेदारी सौंपी गयी है और आठ थानाध्यक्षों को वापस पुलिस लाइन बुला लिया गया है. पाटलिपुत्र थाने के नये थानाध्यक्ष पुलिस लाइन में तैैनात अतुलेश कुमार सिंह को बनाया गया है. इनके अलावा पत्रकार नगर थाना का थानाध्यक्ष सिंतू कुमारी को बनाया गया है. सिंतू अगमकुआं थाना में अपर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात थी. साथ ही गांधी मैदान थाना का थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा को बनाया गया है. अखिलेश मिश्रा भी पुलिस लाइन में तैनात थे. गांधी मैदान थानाध्यक्ष राजेश कुमार को गोपाल खेमका मर्डर केस में लापरवाही के कारण सस्पेंड कर दिया गया था. उसके बाद से यहां थानाध्यक्ष का पद खाली चल रहा था. गौरीचक के नये थानाध्यक्ष अमित कुमार को बनाया गया है. खाजेकलां थाना में थानाध्यक्ष के पद पर अफसर हुसैन को तैनात किया गया है. अफसर हुसैन पुलिस लाइन में थे. साथ ही सम्यागढ़ के थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार को घोसवरी का थानाध्यक्ष और पंचमहला के थानाध्यक्ष शंकर झा को नदी थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है. इनके अलावा मरीन ड्राइव टीओपी पर तैनात विपिन कुमार को बिहटा का अंचल पुलिस निरीक्षक बनाया गया है.

आठ थानों के थानाध्यक्ष को भेजा गया पुलिस लाइन, नये की तैनाती

खाजेकलां के थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना, गौरीचक थानाध्यक्ष अरुण कुमार, बेलछी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, भदौर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, पंडारक थानाध्यक्ष ललित विजय, पिपरा थानाध्यक्ष राम कुमार पाल, नेऊरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार व रानीतालाब थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को वापस पुलिस लाइन बुला लिया गया है. इन थानों में नये थानाध्यक्ष की तैनाती की गयी है. खुसरूपुर के नये थानाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार को बनाया गया है. अनिरूद्ध कुमार सुल्तानगंज थाने में अपर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात थे. बेलछी थाना का नया थानाध्यक्ष एनटीपीसी में तैनात अनिल कुमार को बनाया गया है. परसा बाजार थाने के अपर थानाध्यक्ष रविरंजन चौहान को भदौर थाने की कमान सौंपी गयी है. बाढ़ थाने में तैनात नवनीत राय को पंडारक का थानाध्यक्ष, गांधी मैदान के सब इंस्पेक्टर कलेंद्र कुमार को पिपरा का थानाध्यक्ष, रानीतालाब के अपर थानाध्यक्ष को नेऊरा का थानाध्यक्ष और दानापुर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर बिट्टू कुमार को रानीतालाब का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है