देवघर हादसा: पांच बार साथ बाबाधाम जाने की थी मन्नत, पांचवीं ही बनी बिहार के पति-पत्नी के जीवन की आखिरी यात्रा

Deoghar Accident News: देवघर हादसा में बिहार के कई श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. पटना से बाबाधाम गए पति-पत्नी की भी इस हादसे में जान गयी है. दोनों की मन्नत थी कि वो पांच बार एकसाथ कांवर लेकर देवघर जाएंगे. पांचवीं यात्रा ही जीवन की अंतिम यात्रा बन गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 30, 2025 11:14 AM

Deoghar Accident News: झारखंड के देवघर में मंगलवार की सुबह 5:40 बजे कांवरियों से भरी एक बस और गैस लदे एक ट्रक की सीधी टक्कर हो गयी. इस भीषण सड़क हादसे में बिहार के पांच श्रद्धालुओं की मौत हुई है. झारखंड निवासी बस चालक की भी जान इस हादसे में गयी. पटना के धनरुआ निवासी दंपति ने भी हादसे में दम तोड़ दिया. एक ही झटके में कई लोगों का परिवार इस हादसे ने उजाड़ दिया.

श्रद्धालुओं की बस और गैस लदे एक ट्रक की सीधी भिड़ंत

देवघर से बासुकीनाथ के लिए श्रद्धालु बस से रवाना हुए थे. अचानक देवघर-गोड्डा मुख्य मार्ग पर जमुनियां मोड के पास श्रद्धालुओं की बस और गैस लदे एक ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गयी. बस में करीब 40 श्रद्धालु सवार थे. टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद बस बिना चालक के ही करीब 200 मीटर तक चलती गयी. आगे जाकर ईंटों के ढेर से टकराकर बस रूकी. इस बस में सवार पांच लोगों की मौत हो गयी. कई जख्मी हैं.

पटना के दंपति की दर्दनाक मौत, बेटे की हालत गंभीर

पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र के असरफगंज गांव के एक दंपति की मौत इस हादसे में हुई है. 61 वर्षीय देवकी प्रसाद और उनकी पत्नी समदा देवी (55 वर्ष) कांवर यात्रा पर निकले थे. देवघर बाबा मंदिर जाकर जल चढ़ाने के बाद दोनों इस बस में सवार होकर बासुकीनाथ जा रहे थे. छोटा बेटा अजीत कुमार (16) भी मां-पिता के साथ ही देवघर गया था. इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गयी जबकि बेटा अजीत गंभीर रूप से जख्मी है.

पांच बार साथ जाने की थी मन्नत, हादसे में दोनों की मौत

देवकी प्रसाद होमगार्ड की नौकरी करके वर्ष 2023 में रिटायर हुए थे. उनके दो बेटे और चार बेटियां है. दो बेटियों की शादी हो चुकी है. अपने छोटे बेटे अजीत को लेकर मां-बाप बाबाधाम गए थे. परिजन बताते हैं कि देवकी और समदा ने मन्नत मांगी थी कि वह पांच बार देवघर साथ जाएंगे. यह उनकी पांचवी और अंतिम यात्रा थी. यही उनके जीवन की आखिरी यात्रा बन गयी.