हवाई अड्डे का नाम बाबू वीर कुंवर सिंह करने की मांग

patna news: बिहटा. बिहटा में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नामकरण महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर करने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | March 28, 2025 11:43 PM

बिहटा. बिहटा में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नामकरण महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर करने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. धरने में शामिल लोगों ने कहा कि 1857 की क्रांति के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह का स्वतंत्रता संग्राम में उनकी बहादुरी अतुलनीय थी. वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि यदि इस हवाई अड्डे का नाम वीर कुंवर सिंह के नाम पर रखा जाता है, तो यह उनके बलिदान को उचित सम्मान देगा और बिहार के गौरव को भी बढ़ायेगा. लोगों ने बताया कि वायुसेना से लेकर अब अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए जो भी भूमि अधिग्रहण की गयी है, उसमें बड़ा हिस्सा विशुनपुरा गांव का है. इसलिए नामकरण में इस क्षेत्र के पूर्वजों का पहला अधिकार होना चाहिए. धरने में ओम प्रकाश सिंह, रिंकू सिंह, अनिल सिंह, मुरारी सिंह, साजन सिंह, अशोक हिन्दुस्तानी, वीरेंद्र सिंह, शशिकांत सिंह, संतोष सिंह आदि रहे. लोगों ने सरकार से अपनी मांग जल्द से जल्द पूरी करने साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग को अनदेखा किया गया तो आगे भी संघर्ष जारी रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है