वन नेशन वन एजुकेशन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

ऑल इंडिया अभिभावक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरटीआई एक्टिविस्ट राकेश रॉय ने अपने साथियों संग सरदार भगत सिंह की जयंती बुद्धा स्मृति पार्क पटना में मनायी.

By DURGESH KUMAR | September 29, 2025 1:19 AM

संवाददाता, पटना

ऑल इंडिया अभिभावक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरटीआई एक्टिविस्ट राकेश रॉय ने अपने साथियों संग सरदार भगत सिंह की जयंती बुद्धा स्मृति पार्क पटना में मनायी. जहां इंकलाब का जोरदार नारा गूंजा और लोगों के बीच मिठाई बांटी गयी. इस अवसर पर संघ के साथियों ने हाथों में वन नेशन वन एजुकेशन की तख्ती लिये बिहार सरकार और केंद्र सरकार से मांग की कि वन नेशन वन एजुकेशन बिहार सहित पूरे देश में लागू करें. वहीं अन्य सभी राजनीतिक पार्टियों से भी आग्रह किया कि वह इसे चुनावी मुद्दा में शामिल करें. क्योंकि गुणवतापूर्ण शिक्षा ही वह चीज है जिससे कि लोग अपनी तरक्की की राह पा सकते हैं. राकेश रॉय ने कहा कि मंत्री बच्चे हों या फिर मजदूर के सभी को समान गुणवतापूर्ण शिक्षा मिले. उन्होंने कहा कि आज महंगी शिक्षा जहां सिर्फ अमीरों के बच्चों को मिलती है वहीं गरीबों के बच्चें बेबसी और लाचारी में किसी तरह शिक्षा पाते हैं. सभी कोई समान शिक्षा पाने लगेंगे तो वे अपने आर्थिक स्थिति को सुधार करते हुए राज्य और देश की प्रगति में भी अहम भूमिका निभायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है