विस चुनाव दो फेज में कराने की मांग : राजद

चुनाव आयोग की टीम से राजद ने बिहार में दो चरणों में चुनाव कराये जाने की चुनाव आयोग से मांग की.

By RAKESH RANJAN | October 5, 2025 1:26 AM

पटना. चुनाव आयोग की टीम से राजद ने बिहार में दो चरणों में चुनाव कराये जाने की चुनाव आयोग से मांग की. चुनाव आयोग से मुलाकात कर राजद ने हाल ही में सरकार द्वारा महिलाओं एवं किसानों के खातों में चुनाव के ठीक पहले रुपये भेजे जाने की शिकायत की और इसे तत्काल रोक लगाने की मांग की. पार्टी ने कहा कि आचार संहिता की घोषणा होते हुए इस प्रक्रिया पर विराम लगवाया जाये. यदि फिर भी यह जारी होता है तो आचार संहिता का उल्लंघन मानकर कार्रवाई की जाये. राजद ने पोस्टल बैलेट की गिनती के समय पूरी प्रक्रिया की विडियो रिकॉर्डिंग की जाये एवं इस रिकॉर्डिंग को सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध करवाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है