जल निकासी की मांग, लोगों ने नप कार्यालय के गेट पर दिया धरना

patna news: दानापुर. नगर परिषद के वार्ड 20 व 21 से जल निकासी की मांग को लेकर नागरिकों ने बुधवार को परिषद कार्यालय गेट पर धरना दिया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | August 7, 2025 12:51 AM

दानापुर. नगर परिषद के वार्ड 20 व 21 से जल निकासी की मांग को लेकर नागरिकों ने बुधवार को परिषद कार्यालय गेट पर धरना दिया. धरना का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता पीटी गजेंद्र ने किया. प्रतिनिधि मंडल ने नप के प्रधान लिपिक को ज्ञापन सौंप है. नगर प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह ने धरनारत लोगों को समझने का प्रयास किया तो लोगों ने जल निकासी के नाम पर राशि बंदरबांट करने का आरोप लगाया है. पीटी गजेंद्र ने बताया कि परिषद प्रशासन द्वारा जल जमाव से निजात दिलाने के कोई ठोस योजना नहीं बनाया गया है. उन्होंने बताया कि नाला पर अतिक्रमण कर लिया गया है और परिषद प्रशासन नाला पर अतिक्रमण किये हुए लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं करने के वजह से आम लोगों को जल जमाव से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले नौ दिनों से जल जमाव से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. धरना पर राजेश चौधरी, कमलेश कुमार, संजीव श्रीवास्तव, जय प्रकाश नारायण, अमरनाथ चंद्रवंशी, चंद्रबोध यादव, रामबहादुर गुप्ता, विजय कुमार, मनीष मंडल, संदीप समेत आदि लोग मौजूद थे. नगर प्रबंधक ने जल निकासी के लिए 8 पंपिंग सेंट मोटर पंप लगाने का आश्वासन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है