कंप्यूटर अनुदेशक की सेवा को समायोजन करने की मांग
बिहार कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन पटना की ओर से गर्दनीबाग में धरना जारी है.
पटना:बिहार कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन पटना की ओर से गर्दनीबाग में धरना जारी है. एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि अब तक सरकार मांगों पर विचार नहीं कर रही है. रविवार को कार्यक्रम स्थल पर पूर्णिया लोकसभा के सांसद पप्पु यादव ने एसीएस को पत्र लिखने की बात की है. वहीं, शिक्षा समिति के संयोजक संजीव कुमार सिंह व सारण शिक्षक निर्वाचक के अहफाक अहमद ने कंप्यूटर अनुदेशक की सेवा 60 वर्षो करने की मांग सरकार से ही. वहीं, एसोसिएशन ने सभी नेताओं से कहा कि बिहार में भी कंप्यूटर अनुदेशक को 60 वर्षों के लिए सेवा को समायोजन की जाये. अगर समायोजन नहीं की जाती है तो शिक्षकों के वर्षों से लंबित मांगों को लेकर राजभवन को ज्ञापन सौंपेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
