वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज : मिस फ्रेशर का ताज दीप्ति के सिर सजा
वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में नये सत्र की छात्राओं के बीच फ्रेशर्स डे का आयोजन किया गया.
संवाददाता,पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में नये सत्र की छात्राओं के बीच फ्रेशर्स डे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य मुनव्वर जहां ने की. फ्रेशर्स डे में सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीनियर छात्राओं ने मनमोहक नृत्य, गीत प्रस्तुत कर माहौल को उल्लासमय बना दिया. मिस फ्रेशर के चुनाव के लिए तीन राउंड में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जज के तौर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ मुनव्वर जहां, संत जेवियर्स कॉलेज की डॉ मधु सिंह आदि थीं. प्रतियोगिता में कुल आठ छात्राओं ने भाग लिया. मिस फ्रेशर का ताज दीप्ति के सिर सजा. फर्स्ट रनरअप मधु कुमारी और सेकेंड रनरअप स्मिता कुमारी. आखिर में सभी छात्राओं ने स्टेज पर एक साथ मिलकर डांस किया और फोटो भी लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
