पूर्व बिजली मंत्री आर के सिंह के बयान के समर्थन में उतरे दीपंकर
माले के शीर्ष नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने भ्रष्टाचार के एक मसले पर मोदी मंत्रिमंडल में रहे पूर्व बिजली मंत्री आर के सिंह के एक बयान का समर्थन किया है.
संवाददाता, पटना माले के शीर्ष नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने भ्रष्टाचार के एक मसले पर मोदी मंत्रिमंडल में रहे पूर्व बिजली मंत्री आर के सिंह के एक बयान का समर्थन किया है. कहा है कि बहुत बड़ा मामला है. मालूम हो कि मोदी मंत्रिमंडल में पूर्व बिजली मंत्री आर के सिंह ने नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित अदाणी पावर डील की सीबीआई जांच की मांग की है. इस डील के तहत अदाणी को 1,050 एकड़ ज़मीन मात्र 1 रुपये वार्षिक लीज़ पर दी जा रही है, साथ ही 6 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ी हुई दर पर पावर परचेज एग्रीमेंट की गारंटी भी दी गई है. माले नेता दीपंकर ने कहा कि इसका मतलब है कि सरकार हर यूनिट बिजली के लिए उतनी रकम देगी, जो अदाणी से ली गई 1,050 एकड़ ज़मीन की सालाना कीमत से छह गुना अधिक है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि बिहार अब एनडीए के कुशासन को और बर्दाश्त नहीं करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
