राज्य में बन रही सभी नयी सड़कों की गति सीमा होगी तय
बिहार में सबसे अधिक ओवर स्पीड और ओवरटेक के कारण सड़क दुर्घटनाएं होती हैं.
संवाददाता, पटना बिहार में सबसे अधिक ओवर स्पीड और ओवरटेक के कारण सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. सड़क सुरक्षा के तहत सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए नयी सभी सड़कों पर स्पीड लिमिट तय करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही, पुरानी सड़कों पर दोबारा से स्पीड लिमिट तय करके सभी जगहों पर बोर्ड पर लिखा जायेगा, ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लग सकें. नयी सड़कों पर एक्सीडेंट के कारणों का विस्तृत अध्ययन कर तथा रोड एक्सीडेंट को कम करने के लिए जो भी संसाधनों की आवश्यकता है, उसका प्रतिवेदन संबंधित विभाग परिवहन विभाग को साैपेंगे. विभाग ने निर्णय लिया है कि सड़क सुरक्षा के तहत होने वाले कार्यों के बाद भी जिन सड़कों पर दुर्घटनाएं अधिक हो रही है. उन सभी सड़कों पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए आइआइटी छात्रों और प्रोफेसरों से सहयोग लिया जायेगा. पूर्व में ही अटल पथ पर स्पीड लिमिट की गयी है निर्धारित: परिवहन विभाग के मुताबिक ओवर स्पीडिंग के कारण आये दिन अटल पथ पर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. इस कारण से निर्णय लिया गया कि चारपहिया और सामान्य वाहनों के लिए 70, बस के लिए 50 तथा तिपहिया वाहन ऑटो के लिए 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार निर्धारित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
