Darbhanga News: दरभंगा में नाबालिग लड़की का हाईटेंशन ड्रामा: प्रेमी से शादी के लिए 8 लाख वोल्ट टावर पर चढ़ी

Darbhanga News: प्यार के नाम पर की गई जिद कभी-कभी खतरनाक मोड़ भी ले सकती है. बिहार के दरभंगा में एक नाबालिग लड़की ने ऐसा ही हाई-ड्रामा रचा, जब वह प्रेमी से शादी का वादा दिलाने के लिए बिजली के 8 लाख वोल्ट टावर पर चढ़ गई.

By Pratyush Prashant | September 12, 2025 11:17 AM

Darbhanga News: दरभंगा जिले के बिरौल प्रखंड के किचका गांव में गुरुवार को एक नाबालिग लड़की ने ऐसा साहसिक कदम उठाया कि गांव वाले हक्का-बक्का रह गए.

प्रेमी से शादी की जिद पर वह हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ गई और धमकी दी कि अगर उसका प्रेमी उससे शादी नहीं करेगा तो वह कूदकर या तारों को पकड़कर अपनी जान दे देगी. इस हाई-ड्रामा के चलते पूरे गांव में अफरातफरी मच गई.

8 लाख वोल्ट के टावर पर चढ़कर की धमकी

लड़की ने गांव के पास बने 8 लाख वोल्ट बिजली टावर पर चढ़कर जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. उसने अपने प्रेमी को बुलाने की जिद की और कहा कि वह नीचे नहीं उतरेगी जब तक लड़का उसे शादी का वादा नहीं करता. आसपास के लोग डर गए कि कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाए.

ग्रामीणों ने तुरंत लड़की के प्रेमी को बुलाया. लड़के को टावर के नीचे देखकर लड़की और भी भावुक और उग्र हो गई. हालांकि, लड़के ने लगातार उसे समझाया और शादी का वादा किया. लड़के की बात सुनकर लड़की थोड़ी शांत हुई, लेकिन अभी भी खतरा बना हुआ था.

साहसी युवक ने जान जोखिम में डालकर बचाया

इसी दौरान गांव का एक साहसी युवक अपनी जान की परवाह किए बिना टावर पर चढ़ गया. ग्रामीणों की मदद से वह लड़की तक पहुंचा और उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया. इस नाटकीय घटना के बाद गांव में राहत की सांस ली गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. चूंकि यह इलाका दो जिलों (दरभंगा और समस्तीपुर) की सीमा पर है, इसलिए समस्तीपुर के सिंघिया थाने की पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल, दोनों से थाने में पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ग्रामीणों ने जताई चिंता

वार्ड सदस्य अर्जुन मुखिया ने कहा कि नाबालिग लड़की ने प्रेम में पागलपन की हद पार कर दी. अपनी जान जोखिम में डाल दी. यह बेहद चिंताजनक है. अभिभावकों को ऐसे मामलों पर विशेष निगरानी रखनी चाहिए.

वहीं, वहीं, मुखिया पति मनोज सुधांशु ने कहा कि आजकल कम उम्र के बच्चे प्रेम-प्रसंग में इस तरह के खतरनाक कदम उठा रहे हैं. जो समाज और परिवार के लिए चिंता का विषय है. बच्चों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. नहीं तो भावनाओं में बहकर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं.

Also read: Kosi-Mechi Link Project: कोसी-मेची लिंक परियोजना का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, किसानों को मिलेगा सिंचाई और बाढ़ से राहत का तोहफा