आकासा एयर के दरभंगा आते ही हवाई फेयर आया जमीन पर, अब ट्रेन किराये पर उड़कर जाइये दिल्ली

Darbhanga Airport: वर्तमान समय में बुकिंग करने पर यात्री किफायती दर पर टिकट का लाभ उठा सकते हैं.

By Ashish Jha | March 26, 2025 10:14 AM

Darbhanga Airport: अजय कुमार मिश्र, पटना. दरभंगा-दिल्ली रूट पर नयी कंपनी अकासा एयरलाइंस की अप्रैल से विमान सेवा शुरू होने का असर अब हवाई किराये पर दिखने लगा है. अधिक किराये को लेकर चर्चा में रहनेवाले दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली का सफर अब महज 2500 रुपये में उपलब्ध है. अकासा की साइट पर दरभंगा-दिल्ली के लिए बुकिंग चालू है. इसके अनुसार 24 व 25 मार्च को बुकिंग करने पर 12 मई के बाद का यात्री किराया 2500 से 2700 रुपये के बीच बताया जा रहा है. वर्तमान समय में बुकिंग करने पर यात्री किफायती दर पर टिकट का लाभ उठा सकते हैं.

ट्रेन किराये के बराबर हुआ हवाई किराया

उड़ान योजना के शुभारंभ के क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अब हवाई चप्पल वाले भी हवाई यात्रा कर सकेंगे. पीएम की यह उम्मीद अब जाकर साकार होता दिख रहा है. दरभंगा से दिल्ली के लिए ट्रेन व हवाई जहाज का किराया लगभग समान हो गया है. ट्रेन में एसी टू का एक टिकट बुक कराने पर तत्काल किराया 2625 रुपये है. हवाई टिकट कम होने के कारण पटना से उड़ान भरने वाले लोग दरभंगा से दिल्ली का टिकट बुक करा रहे हैं. इससे दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है. वर्तमान में दरभंगा से विभिन्न रूटों पर स्पाइसजेट तथा इंडिगो की सेवा दी जा रही है.

पटना के बजाय दरभंगा से हो रहे सीट बुक

हवाई किराया कम होने के कारण पटना से उड़ान भरने वाले लोग दरभंगा से दिल्ली का टिकट बुक करा रहे हैं. इससे दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है. वर्तमान में दरभंगा से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर सीधी विमान सेवा संचालित है. विभिन्न रूटों पर स्पाइसजेट तथा इंडिगो की सेवा दी जा रही है. अप्रैल से नयी विमानन कंपनी अकासा दिल्ली रूट पर सर्विस शुरू करने जा रहा है.

2016 को उड़ान योजना की हुई थी शुरुआत

उड़ान योजना (उड़े देश का आम नागरिक) की शुरुआत केंद्र सरकार ने 21 अक्तूबर 2016 को की थी. यह योजना क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ावा देने और हवाई यात्रा को सस्ता व सुलभ बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी. इसका औपचारिक शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल 2017 को शिमला से दिल्ली के लिए पहली उड़ान के साथ की थी. मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा था कि वे चाहते हैं कि हवाई यात्रा में हवाई चप्पल वाले लोग दिखाई दें. तब कहा गया था कि इस स्कीम के तहत एक घंटे तक की उड़ान के लिए किराया 2500 रुपए से ज्यादा नहीं होगा.

Also Read: पटना एयरपोर्ट से अब चेन्नई के लिए डायरेक्टर फ्लाइट, 30 मार्च से शुरू होगी उड़ान सेवा