Darbhanga Aiims: दरभंगा एम्स का निर्माण कार्य इसी महीने हो सकता है शुरू, एजेंसी को इस काम का मिल गया टेंडर…

Darbhanga Aiims: दरभंगा एम्स का निर्माण कार्य इसी महीने शुरू होने वाला है. एम्स निर्माण से जुड़ी ताजा जानकारी स्वास्थ्य विभाग की बैठक में चर्चा के दौरान सामने आयी. बाउंड्री वॉल बनाने का टेंडर भी एजेंसी को मिल गया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 5, 2025 9:22 AM

Darbhanga Aiims Update: दरभंगा एम्स के निर्माण को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरभंगा एम्स का निर्माण कार्य इसी महीने शुरू हो सकता है. एम्स के लिए चिन्हित की गयी जमीन का सीमांकन पूरा हो चुका है और बाउंड्री बनाने के लिए टेंडर भी मिल चुका है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जो बैठक पिछले दिनों हुई उसमें इसे लेकर चर्चा भी की गयी है.

बाउंड्री बनाने के लिए टेंडर मिला

दरभंगा एम्स का निर्माण जिस एचएससीसी इंडिया लिमिटेड एजेंसी के जिम्मे है, उसके महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) सुभाष शर्मा ने बताया कि एम्स के लिए चिन्हित भूमि का सीमांकन पूरा करा लिया गया है और बाउंड्री बनाने के लिए टेंडर भी मिल चुका है.

ALSO READ: Patna Corona: पटना के इन इलाकों में भी कोरोना के मरीज मिले, राजधानी में अब भी 20 से अधिक केस एक्टिव…

स्वास्थ्य विभाग की बैठक में चर्चा

पिछले दिनों दरभंगा एम्स निर्माण कार्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक में चर्चा भी हुई थी. विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एम्स निर्माण कार्य की स्थिति पर चर्चा की गयी.

कब शुरू होगा निर्माण कार्य?

स्वास्थ्य विभाग की इस बैठक में एचएससीसी इंडिया लिमिटेड एजेंसी के महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) सुभाष शर्मा ने बताया कि इस महीने यानी जून में ही बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. दरभंगा एम्स के मुख्य भवन के निर्माण को लेकर उन्होंने बताया कि इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है. दो महीने में इसके पूरा होने की संभावना है. इसका डीपीआर IIT दिल्ली तैयार कर रहा है.

क्या है एम्स निर्माण में बड़ी चुनौती?

स्वास्थ्य विभाग की इस बैठक में जो चर्चा हुई उसमें जल निकासी को प्राथमिक चुनौती माना गया. एम्स परिसर को बाढ़ और जलजमाव से बचाने के लिए प्रधान सचिव ने सुझाव दिया कि चारो ओर रिंग बांध बनाना चाहिए. परिसर से जल निकासी के लिए नाली निर्माण भी प्रस्तावित है. एचएससीसी से इस पर तकनीकी राय ली जायेगी. मिट्टी भराई के लिए राज्य सरकार ने 309.29 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है.