दानापुर: गंगा खतरे के निशान से पौने तीन फुट ऊपर, हो रहा पलायन
patna news: दानापुर. गंगा अपने रौद्र रूप में दिखायी दे रही है. पिछले तीन दिनों से गंगा के जलस्तर में पौने तीन फुट की वृद्धि हुई है. दियारा की छह पंचातयें जलमग्न हो गयी हैं.
दानापुर. गंगा अपने रौद्र रूप में दिखायी दे रही है. पिछले तीन दिनों से गंगा के जलस्तर में पौने तीन फुट की वृद्धि हुई है. दियारा की छह पंचातयें जलमग्न हो गयी हैं. सड़क से लेकर खेतों में बाढ़ का पानी तीन से चार फुट बह रहा है. घरों में भी दो से डेढ़ फुट पानी घुसा गया है. कासिमचक पंचायत के घरों में बाढ़ का पानी घुसने से बुधवार दोपहर से लोग पलायन करने लगे. पशुओं को नाव से बलदेव स्कूल सामुदायिक किचन पहुंचा रहे. वहीं अकिलपुर थाना परिसर भी बाढ़ के पानी से घिरे गया है. बाढ़ को देखते हुए बिजली विभाग ने मंगलवार रात से सात पंचायतों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है. कनीय अभियंता ने बताया कि शहरी व सेना क्षेत्र के सभी स्लुईस गेट व फाटक को बालू भरे बोरे से बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि देवानानाला को बंद कर दिया गया है. बाढ़ नियंत्रण केंद्र के अनुसार दानापुर में गंगा खतरे के निशान से पौने तीन फुट से ऊपर बह रही है. बुधवार को शाम में देवनानाला पर गंगा का जलस्तर 169.90 फुट रिकॉर्ड किया गया. एसडीओ दिव्या शक्ति ने बताया कि दियारा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से पलायन कर आ रहे बाढ़ पीड़ितों के लिए बलदेव स्कूल में राहत शिविर सह सामुदायिक किचन बनाया गया है. सीओ चंदन कुमार ने बताया कि गुरुवार से सरकारी स्तर पर नाव का परिचालन शुरू किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
