गोपालगंज, वजीरगंज और दरभंगा में खुलेंगे डेयरी प्लांट

राज्य के हर कोने में सुगमता से दूध पहुंचाने के साथ बचे हुए दूध से पाउडर बनाने की कवायद शुरू की गयी है.

By RAKESH RANJAN | August 26, 2025 12:54 AM

डेहरी व सीतामढ़ी में पाउडर दूध फैक्ट्री लगेगी संवाददाता, पटना राज्य के हर कोने में सुगमता से दूध पहुंचाने के साथ बचे हुए दूध से पाउडर बनाने की कवायद शुरू की गयी है. इस कड़ी में दरभंगा व गया जी के वजीरगंज में दो-दो लाख लीटर प्रतिदिन और गोपालगंज में एक लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले डेयरी प्लांट की स्थापना की जा रही है. इसके साथ ही सीतामढ़ी और रोहतास के डेहरी-ऑनसोन में 30-30 टन क्षमता वाला दूध पाउडर प्लांट स्थापित किया जायेगा. इन पांचों योजनाओं पर कुल तीन अरब 16 करोड़ 31 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. पशु व मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से इस संबंध में पत्र जारी किया गया है. विभाग के अनुसार, इन योजनाओं के पूर्ण होने से संबंधित जिलों के साथ ही आसपास के जिलों में दूध की आपूर्ति आसानी से होगी. अधिक दूध होने पर पाउडर प्लांट में दूध का पाउडर बनाकर स्टोर किया जायेगा. इन योजनाओं से इलाके में स्वरोजगार के अवसर खुलेंगे. राज्य में दूध के उत्पादन में इजाफा होगा. दरभंगा में दो लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का डेयरी संयंत्र बनेगा. इस योजना पर 71 करोड़ 32 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. गया जी के वजीरगंज में दो लाख लीटर क्षमता के डेयरी प्लांट की स्थापना होगी. इस पर 50 करोड़ 27 लाख रुपये खर्च होंगे, जबकि गोपालगंज में एक लाख लीटर क्षमता वाले डेयरी प्लांट की स्थापना होगी. इस पर 54 करोड़ 73 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. सीतामढ़ी में 30 टन क्षमता के दूध चूर्ण संयंत्र की स्थापना होगी. इस पर 70 करोड़ 33 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे, जबकि डेहरी-ऑनसोन में भी 30 टन क्षमता का दूध चूर्ण का संयंत्र लगेगा. इस पर 69 करोड़ 66 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है