वोटर अधिकार यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे डी राजा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव राम नरेश पांडेय ने कहा है कि बिहार में एसआइआर के विराेध में विरोध में इंडिया-महागठबंधन की तरफ से शुरू की गयी मतदाता अधिकार यात्रा में भागीदारी के लिए पार्टी के नेताओं के कार्यक्रम तय कर दिये गये हैं.
संवाददाता,पटना भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव राम नरेश पांडेय ने कहा है कि बिहार में एसआइआर के विराेध में विरोध में इंडिया-महागठबंधन की तरफ से शुरू की गयी मतदाता अधिकार यात्रा में भागीदारी के लिए पार्टी के नेताओं के कार्यक्रम तय कर दिये गये हैं. इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि एक सितंबर को पटना में होने वाली समापन रैली में माकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा मुख्य अतिथि होंगे. बताया गया कि 18 एवं 19 अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भालचंद कांगो उपस्थित रहेंगे. भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डाॅ गिरीश 21 अगस्त से लेकर 24 अगस्त के कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे. माकपा के पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय सचिव अजीज पाशा 26 अगस्त से 29 अगस्त तक के कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे. भाकपा की राष्ट्रीय सचिव एनी राजा 29 एवं 30 अगस्त के कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
