डीएलएड प्रवेश परीक्षा शुरू, 30,750 सीटों पर होना है एडमिशन

डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 27 सितंबर तक राज्य के निर्धारित ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर संचालित होगी

By ANURAG PRADHAN | August 26, 2025 8:32 PM

संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) पाठ्यक्रम के सत्र 2025-2027 में नामांकन के लिए डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 मंगलवार से शुरू हो गयी. राज्य भर के 306 डीएलएड कॉलेजों की 30,750 सीटों पर एडमिशन होगा. डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 27 सितंबर तक राज्य के निर्धारित ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर संचालित होगी. इसमें लगभग चार लाख उम्मीदवार शामिल होंगे. पहले दिन मंगलवार को परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी. पहली पाली की परीक्षा नौ बजे से 11:30 बजे तक थी. इसके लिए प्रवेश 8:30 बजे तक दिया गया. वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से 4:30 बजे तक संचालित हुई. बोर्ड के द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 26 अगस्त से 13 सितंबर तक ( 31 अगस्त एवं पांच सितंबर को छोड़कर) पटना, भोजपुर, भागलपुर, दरभंगा, गया जी, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मुंगेर व पूर्णिया जिले में निर्धारित कुल 19 परीक्षा केंद्रों पर प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जायेगी. इसके साथ 14 सितंबर से 27 सितंबर तक पटना, भागलपुर, दरभंगा, गया जी, मुजफ्फरपुर, सहरसा व मुंगेर में निर्धारित कुल 18 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जायेगी. इस दौरान पहली पाली की परीक्षा 12 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित की जायेगी. इसके लिए प्रवेश 11:30 बजे तक दिया जायेगा. वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा 4:30 बजे से शाम सात बजे तक आयोजित की जायेगी. केंद्र के अंदर प्रवेश चार बजे तक दिया जायेगा. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले तक केंद्र के अंदर प्रवेश करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है