Cyber ​​Fraud: पुलिस के पास जब्त था आरोपित डॉक्टर राजीव का सिम, उसी से निकाले 12 लाख 24 हजार

Cyber ​​Fraud: डॉक्टर राजीव के अनुसार रुपये निकासी करने के लिए जिस सिम कार्ड का उपयोग जालसाजों ने किया, वह पुलिस के पास है. उसे पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के बाद ही जब्त कर लिया था.

By Prabhat Khabar | November 3, 2021 7:46 AM

पटना. जिम ट्रेनर विक्रम सिंह पर जानलेवा हमला करवाने के आरोपित डॉक्टर राजीव सिंह के खाते से 12.24 लाख रुपये गायब होने के मामले में राजीव नगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. डॉक्टर राजीव के अनुसार रुपये निकासी करने के लिए जिस सिम कार्ड का उपयोग जालसाजों ने किया, वह पुलिस के पास है. उसे पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के बाद ही जब्त कर लिया था.

इसमें किसी को नामजद आरोपित नहीं बनाया गया है. मामला दर्ज किये जाने की पुष्टि राजीव नगर थानाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह ने की. शिकायत के अनुसार, डॉक्टर राजीव 23 सितंबर को बेऊर जेल चले गये थे. इसके बाद 30 अक्तूबर को जमानत पर जेल से बाहर आये.

घर आने पर पता चला कि उनका दूसरा मोबाइल नंबर बंद है. इसके बाद फिर से नंबर को शुरू कराया, तो उनके बैंक खाते का ओटीपी जेनरेट हुआ. इस पर उन्हें शक हुआ और जब बैंक से जानकारी ली, तो पता चला कि दो लाख पांच हजार रुपये उनके एसबीआइ के खाता में स्थानांतरित कर दिया गया है.

Also Read: Bihar News: सीओ को साले ने ही ढाई लाख घूस लेते पकड़वाया, छापेमारी में ये चीजें हुई बरामद

Posted by: Radheshyam kushwaha

Next Article

Exit mobile version