सीयूइटी यूजी की वेबसाइट लॉन्च, जल्द जारी होगी रजिस्ट्रेशन तिथि
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) यूजी 2025 के लिए नयी वेबसाइट लॉन्च कर दी है.
संवाददाता, पटना
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) यूजी 2025 के लिए नयी वेबसाइट लॉन्च कर दी है. इस वेबसाइट का लिंक है cuet.nta.nic.in है. अब उम्मीदवार आसानी से सीयूइटी यूजी 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां और आवेदन पत्र प्राप्त कर सकेंगे. एनटीए द्वारा सीयूइटी यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि जल्द ही घोषित की जायेगी. इस टेस्ट के माध्यम से केंद्रीय, राज्य, निजी और डीम्ड विश्वविद्यालयों में एडमिशन का मौका मिलेगा.23 विषयों की होगी परीक्षा
सीयूइटी यूजी सीबीटी मोड में होगा. उम्मीदवार एक समय में अधिकतम पांच विषयों के लिए परीक्षा में बैठ सकते हैं. प्रत्येक विषय के लिए परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी. इस बार सीयूइटी यूजी 2025 में कुल 23 विषयों की परीक्षा होगी, जो 13 भाषाओं में आयोजित की जायेगी. कुछ नये बदलाव भी देखने को मिलेंगे. यूजीसी ने कुछ पुराने विषयों को हटा दिया है. सीयूइटी यूजी में कुल 46 विश्वविद्यालय भाग लेंगे.सीयूइटी के विषयों की सूची
-अकाउंटेंसी, बुककीपिंग, बिजनेस स्टडीज, कृषि, भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, आवश्यक गणित, जीवविज्ञान, जैविक विज्ञान, जैव रसायन, जैव प्रौद्योगिकी, प्रदर्शनी कला (नृत्य, नाटक, संगीत)
-चित्रकला, दृश्य कला, व्यावसायिक कला, भूगोल, भू-तत्व विज्ञान-इतिहास, गृह विज्ञान, मास मीडिया, मास कम्युनिकेशन, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, सामाजिक शास्त्र, संस्कृत, पर्यावरण विज्ञान
-भारत में ज्ञान परंपरा और प्रथाएं, शारीरिक शिक्षा (योग, खेल)-मानवशास्त्र, अर्थशास्त्र, व्यावसायिक अर्थशास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रैक्टिसेज आदि कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
