Bihar News: अपराधियों ने निजी स्कूल पर की अंधाधुंध फायरिंग, निदेशक ने छिप कर बचायी जान

Bihar News: स्कूल के निदेशक बिरेन्द्र सिंह ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए बताया कि देर शाम अचानक छह हथियारबंद अपराधियों ने स्कूल के पीछे के रास्ते पर से गाली-गलौज करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी.

By Prabhat Khabar | October 30, 2021 8:02 AM

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना स्थित बिहटा में शुक्रवार की देर शाम बिहटा-लई रोड स्थित स्टूडेंट पब्लिक स्कूल पर चढ़कर छह अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. वारदात के बाद से स्कूल के संचालक व कर्मी डरे-सहमे हैं. बिहटा पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गयी. जानकारी के मुताबिक छह अपराधी स्कूल के पास पहुंच गाली-गलौज करते हुए स्कूल की बिल्डिंग पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

गोलीबारी की आवाज सुनते ही मौजूद स्कूल संचालक परिजनों के साथ किसी तरह बिल्डिंग में छुपकर जान बचायी. स्कूल के निदेशक बिरेन्द्र सिंह ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए बताया कि देर शाम अचानक छह हथियारबंद अपराधियों ने स्कूल के पीछे के रास्ते पर से गाली-गलौज करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी.

जब तक घटना को समझ कर आसपास के लोगों को बुलाते अपराधी भाग निकले. थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने मामले को संदेहास्पद बताते हुए कहा कि गोलीबारी की घटना की प्रथम जांच में प्रतीत नहीं हो रहा है. घटना स्थल से किसी तरह की आपत्तिजनक समान बरामद नहीं की गयी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पीड़ित ने बताया कि 10 मार्च को बैंक ऑफ इंडिया के पास अपराधियों ने कार में बैठे बेटे को ओवरटेक हमला कर दिया था.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version