जन सुराज के नेता पर अपराधी ने तानी पिस्टल, मारने की दी धमकी
जनसुराज के नेता रवि नारायण सिंह पर अपराधियों द्वारा पिस्टल तानने का मामला सामने आया है.
संवाददाता, पटना जनसुराज के नेता रवि नारायण सिंह पर अपराधियों द्वारा पिस्टल तानने का मामला सामने आया है. अपराधियों ने उन पर हेलमेट से हमला भी किया है. इस संबंध में उन्होंने गांधी मैदान थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि जान से मारने की धमकी मिली है. आरोपित लगातार उन्हें कॉल कर धमकी दे रहा है. रविवार को कृष्ण मेमोरियल हॉल में परबत्ता से जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार की ओर से भूमिहार स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें रवि नारायण सिंह भी गये थे. वह बाहर निकले, तो मीडिया में बाइट देने लगे. इसी बीच एक युवक पास में सेल्फी लेने के लिए आया. इसी दौरान किसी ने हेलमेट से हमला कर दिया. इसके बाद तीन-चार लोग आये और एक ने पिस्टल निकाल ली. हालांकि, उन्होंने उसके हाथ से पिस्टल छीन ली. बाद में बदमाशों ने उनसे वापस पिस्टल छीन ली और सब भाग गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
