भाकपा ने दूसरे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की जारी की सूची
भाकपा ने दूसरे चरण के लिये स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है.
संवाददाता, पटना भाकपा ने दूसरे चरण के लिये स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर, राष्ट्रीय सचिव डाॅ गिरिश चंद्र शर्मा, राष्ट्रीय सचिव डाॅ बीके कांगों, राष्ट्रीय सचिव रामकृष्ण पांडा, राष्ट्रीय सचिव व सांसद पी संदोष कुमार, राष्ट्रीय सचिव एनी राजा, राज्य सचिव राम नरेश पांडेय, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जानकी पासवान, राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओम प्रकाश नारायण,राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर, राष्ट्रीय परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार झा,राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजश्री किरण, राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र महतो,राज्य कार्यकारिणी सदस्य नारायण जी झा,राज्य कार्यकारिणी सदस्य गजनफर नबाब, राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभात कुमार पांडे,राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र सौरभ और एआइवाइएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशन कुमार सिन्हा शामिल हैं. दूसरे चरण में पार्टी चार सीटों हरलाखी, झंझारपुर, बांका और करगहर से चुनाव लड़ रही है. हरलाखी से राकेश कुमार पांडेय, झंझारपुर से रामनरायण यादव, बांका से संजय कुमार और करगहर से महेंद्र प्रसाद गुप्ता भाकपा के उम्मीदवार हैं. यह जानकारी कार्यालय सचिव इंदु भूषण वर्मा ने बयान जारी कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
