पटना वीमेंस कॉलेज में एनएसइ के सहयोग से स्टॉक मार्केट एनालिसिस पर कोर्स शुरू

पटना वीमेंस कॉलेज के वाणिज्य विभाग ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसइ) एकेडमी के सहयोग से स्टॉक मार्केट एनालिसिस पर प्रमाणन पाठ्यक्रम शुरू किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 6:44 PM

संवाददाता, पटना

पटना वीमेंस कॉलेज के वाणिज्य विभाग ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसइ) एकेडमी के सहयोग से स्टॉक मार्केट एनालिसिस पर प्रमाणन पाठ्यक्रम शुरू किया है. इस शैक्षणिक पहल को औपचारिक रूप देने के लिए कॉलेज और एनएसइ एकेडमी के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया. इस पाठ्यक्रम की संरचना और लाभों से छात्राओं को अवगत कराने के लिए वेबेक्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसकी शुरुआत वाणिज्य विभाग की अध्यक्ष डॉ सोफिया फातिमा ने स्टॉक मार्केट अध्ययन में व्यावहारिक शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया. कार्यक्रम के पहले मुख्य वक्ता एनएसइ एकेडमी (कोलकाता) के मैनेजर विश्वजीत बैनिक ने एनएसइ द्वारा प्रदान किये जाने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों और देशभर के प्रमुख संस्थानों के साथ उसकी साझेदारियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि इस पाठ्यक्रम का व्यावहारिक दृष्टिकोण छात्रों को नौकरी के बाजार में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त देगा.

बाजार के उतार-चढ़ाव को समझना जरूरी

इसके बाद एनएसइ एकेडमी, मुंबई के वरिष्ठ प्रशिक्षक और फैकल्टी करण जोशी ने तकनीकी विश्लेषण और जोखिम प्रबंधन पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह पाठ्यक्रम छात्राओं को सूचित निवेश निर्णय लेने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करेगा. बाजार प्रवृत्तियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बुल मार्केट (तेजी बाजार) लाभदायक अवसर प्रदान करता है, लेकिन बाजार के उतार-चढ़ाव को समझना और एक व्यवस्थित पाठ्यक्रम के माध्यम से मंदी में भी निवेश के अवसरों को पहचानना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है