जेइइ एडवांस्ड में देश का बेस्ट रिजल्ट दिल्ली जोन से

जेइइ एडवांस्ड-2025 के आर्गेनाइजिंग इंस्टीट्यूट आइआइटी कानपुर ने 1281 पेजों की परीक्षा व परिणाम के संबंध में डिटेल रिपोर्ट जारी कर दी है

By ANURAG PRADHAN | August 26, 2025 8:50 PM

– आइआइटी कानपुर ने जारी की जेइइ एडवांस्ड 2025 की रिपोर्ट

-गुवाहाटी जोन सबसे अंतिम में, बिहार गुवाहाटी जोन में आता है

– टॉप तीन जोन में दिल्ली से 36.78 प्रतिशत, दूसरे पर बॉम्बे जोन 34.67 तथा तीसरे पर हैदराबाद जोन से 33.70 प्रतिशत स्टूडेंट्स को आइआइटी अलॉटमेंट

संवाददाता, पटना

जेइइ एडवांस्ड-2025 के आर्गेनाइजिंग इंस्टीट्यूट आइआइटी कानपुर ने 1281 पेजों की परीक्षा व परिणाम के संबंध में डिटेल रिपोर्ट जारी कर दी है. रिपोर्ट में एक बार फिर कोटा की बदौलत दिल्ली जोन का परिणाम देश में सभी जोन में बेस्ट रहा है. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आइआइटी कानपुर द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा के लिए देश में सात जोन बनाये गये. कुल सात जोन में इस वर्ष जेइइ-एडवांस्ड परीक्षा के लिए कुल 1 लाख 87 हजार 223 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसमें सर्वाधिक हैदराबाद जोन से 45622, दूसरे नंबर पर बॉम्बे जोन से 37002 व तीसरे नंबर पर दिल्ली जोन से 34069 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए. इसमें टॉप तीन जोन की बात करें, तो रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स के सापेक्ष हैदराबाद जोन से 12946 (28.37 प्रतिशत), बॉम्बे जोन से 11226 (30.33 प्रतिशत) एवं दिल्ली जोन से 11370 (सर्वाधिक 33.37 प्रतिशत) स्टूडेंट्स ने जेइइ एडवांस्ड परीक्षा क्वालीफाइ की व इन्हीं जेइइ एडवांस्ड परीक्षा क्वालीफाइ करने वाले स्टूडेंट्स के समानांतर आइआइटी में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स के आंकड़े देखें, तो हैदराबाद से 4363 (33.70 प्रतिशत), बॉम्बे से 3825 (34.07 प्रतिशत) व दिल्ली जोन से 4182 (सर्वाधिक 36.78 प्रतिशत) शामिल हैं. इस प्रकार परीक्षा देने वाले, क्वालीफाइ होने वाले व आइआइटी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या में सर्वाधिक प्रतिशत आइआइटी दिल्ली जोन से है. आइआइटी दिल्ली जोन में राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है. इसके अलावा दिल्ली, जम्मू-कश्मीर व लद्दाख शामिल है. ऐसे में राजस्थान ही एकमात्र ऐसा राज्य है, जिससे सबसे अधिक विद्यार्थी आइआइटी में चयनित हुए हैं.

गुवाहाटी से 812 स्टूडेंट्स आइआइटी में चयनित

इस वर्ष आइआइटी में चयनित 18188 स्टूडेंट्स में आइआइटी दिल्ली जोन के 4812, आइआइटी हैदराबाद के 4363, बॉम्बे जोन के 3825, रूड़की के 1729, कानपुर 1622, खड़गपुर के 1655, गुवाहाटी से 812 स्टूडेंट्स आइआइटी में चयनित हुए हैं.

ये हैं जोन वाइज आंकड़ों का गणित

जेइइ-एडवांस्ड 2025 परीक्षा के लिए 222 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये. इन सभी परीक्षा शहरों को सात जोन में विभाजित किया गया, जिसमें बॉम्बे जोन में गोवा, गुजरात, कर्नाटका, महाराष्ट्र के 55 शहर, दिल्ली जोन में दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख व राजस्थान के 20 शहर, गुवाहाटी जोन में असम, अरुणाचल, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा व पश्चिम बंगाल के 22 शहर, कानपुर जोन के मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश के 12 शहर, खड़गपुर जोन के अंडमान, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के 26 शहर एवं हैदराबाद जोन के सर्वाधिक आंध्रप्रदेश, केरल, पुड्डूचेरी, तमिलनाडू, तेलंगाना के 58 शहर, रूड़की जोन के छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल, मध्यप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के 29 परीक्षा शहर शामिल हैं. ऐसे में जिस परीक्षा शहर से स्टूडेंट परीक्षा देता है उसे उसी जोन में परिणामों में शामिल किया जाता है. इस प्रकार सर्वाधिक परीक्षा शहर हैदराबाद जोन के हैं व हैदराबाद जोन से ही इस वर्ष सर्वाधिक 45022 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए हैं, जबकि राजस्थान जोन से मात्र 20 परीक्षा शहरों में 34059 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है. इन्हीं में से 4182 स्टूडेंट्स को आइआइटी में प्रवेश मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है