एमडीएस: बची सीटों के लिए स्ट्रे वैकेंसी राउंड की काउंसेलिंग आज से
बिहार के सरकारी और प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में एमडीएस (पोस्ट ग्रेजुएट डेंटल) कोर्स की बची हुई सीटों पर एडमिशन के लिए अब स्ट्रे वैकेंसी राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग होगी.
By DURGESH KUMAR |
August 24, 2025 8:41 PM
संवाददाता, पटना:
...
बिहार के सरकारी और प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में एमडीएस (पोस्ट ग्रेजुएट डेंटल) कोर्स की बची हुई सीटों पर एडमिशन के लिए अब स्ट्रे वैकेंसी राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग होगी. आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त रात 10 बजे तक चलेगी. इस संबंध में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (बीसीइसीइबी) ने नोटिस जारी कर दिया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से नीट (एमडीएस)-2025 की कट-ऑफ को 19.863 पर्सेंटाइल तक घटाने के बाद योग्य उम्मीदवारों से नये सिरे से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. जो छात्र नीट (एमडीएस)-2025 में पास हैं और बिहार के सरकारी या निजी डेंटल कॉलेजों में दाखिला लेना चाहते हैं, वे अब इस मौके का लाभ उठा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है