इनपुट अनुदान : रद्द हुए आवेदनों पर अब 30 अप्रैल तक किया जायेगा पुर्नविचार

बिहार के कई जिलों में फरवरी माह में हुई असमय बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए अब इनपुट आवेदन की तारीख बढ़ा दी गयी है. रविवार को कृषि मंत्री डाॅ. प्रेम कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि फरवरी माह में लगभग 13 लाख किसानों ने इनपुट अनुदान के लिए आवेदन 23 मार्च तक किया था. इस दौरान तकनीकी कारणों के कई किसानों के आवेदन रद्द हो गये. रद्द आवेदनों पर पुनर्विचार के लिए किसानों से 31 मार्च तक दोबारा आवेदन मांगा गया था.

By Samir Kumar | March 29, 2020 10:10 PM

पटना : बिहार के कई जिलों में फरवरी माह में हुई असमय बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए अब इनपुट आवेदन की तारीख बढ़ा दी गयी है. रविवार को कृषि मंत्री डाॅ. प्रेम कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि फरवरी माह में लगभग 13 लाख किसानों ने इनपुट अनुदान के लिए आवेदन 23 मार्च तक किया था. इस दौरान तकनीकी कारणों के कई किसानों के आवेदन रद्द हो गये. रद्द आवेदनों पर पुनर्विचार के लिए किसानों से 31 मार्च तक दोबारा आवेदन मांगा गया था.

अब कोरोना वायरस के कारण किसानों को कृषि विभाग की ओर से और सुविधा दी जा रही है. किसान इस समय के इनपुट अनुदान के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, मार्च में कई दिनों हुई असमय बारिश में फसल नुकसान के लिए इनपुट अनुदान के लिए 28 मार्च से आवेदन शुरू हुआ है. राज्य सरकार की ओर से किसानों को मार्च की बारिश के दौरान नुकसान की भरपाई के लिए 518.42 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं. गौरतलब है कि कृषि विभाग की ओर से किसानों को किसी भी प्रकार की कृषि समस्या के लिए टॉल फ्री नंबर 18001801551 जारी किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version