Bihar Coronavirus: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, शादी सहित धार्मिक और अन्य कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे 200 तक लोग, पढ़ें- कोरोना पर क्या हैं नयी गाइडलाइंस

Bihar Coronavirus, New coronavirus Guidelines: बिहार में अब धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम में 200 लोग शामिल हो सकेंगे. कोरोना को लेकर बीते 25 नवंबर को जारी लागू केंद्र की गाइड लाइन ही अब राज्य में प्रभावी है. अब 26 नवंबर को राज्य सरकार की ओर से लागू अतिरिक्त दिशा निर्देश प्रभावी नहीं रहे हैं.

By Prabhat Khabar | December 7, 2020 11:26 AM

Bihar Coronavirus: बिहार में अब धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम में 200 लोग शामिल हो सकेंगे. कोरोना को लेकर बीते 25 नवंबर को जारी लागू केंद्र की गाइड लाइन ही अब राज्य में प्रभावी है. अब 26 नवंबर को राज्य सरकार की ओर से लागू अतिरिक्त दिशा निर्देश प्रभावी नहीं रहे हैं. गृह सचिव अमीर सुबहानी ने बताया कि तीन दिसंबर के बाद राज्य के केवल केंद्र की गाइडलाइन का ही अनुपालन किया जा रहा है.

गौरतलब है कि केंद्र की गाइडलाइन के बाद बीते 26 दिसंबर को राज्य सरकार ने एक दिशा निर्देश जारी किये थे. इसके बाद 29 नवंबर को इसमें संशोधन कर निर्देश दिया गया था कि अब शादी विवाह में 150 और श्राद्धकर्म में 25 लोग ही शामिल हो सकते हैं.

क्या है कोरोना पर केंद्र के निर्देश

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने बीते 25 नवंबर को एक निर्देश जारी किये थे. इसमें कहा गया था कि संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार पाबंदी लगा सकती है, लेकिन लॉकडाउन लगाने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति लेनी होगी. केंद्र सरकार के राज्यों को निर्देश दिया था कि सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करना होगा. सर्विलांस टीम घर-घर जाकर मरीजों की पहचान करें. कंटेमेंट जोन की सूची अपनी वेबसाइट पर डालें. कंटोमेंट जोन में सख्ती रखा जाये.

संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की सूची बनायी जाये. 65 वर्ष के अधिक आयु और दस वर्ष से कम आयु के बच्चों को घर रहने की सलाह दी जाये. स्विमिंग पूल को लेकर पाबंदियां जारी रहेंगी. सिनेमा हॉल 50 फीसदी की क्षमता से चलाये जा सकते हैं. राज्य में अब धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम में 200 लोग शामिल हो सकेंगे. राज्य सरकार इसे कम कर सकती है.

क्या थी राज्य सरकार की गाइड लाइन

केंद्र सरकार के निर्देश जारी होने के बाद राज्य सरकार ने 26 नवंबर को एक आदेश जारी कर कहा था कि राज्य में केंद्र की गाइड लाइन को लागू किया गया है. इसके अतिरिक्त तीन दिसंबर तक शादी में 100 और श्राद्ध में अधिकतम 25 लोग शामिल को सकते हैं. इसके बाद 29 नवंबर को आदेश जारी कर 26 नवंबर के आदेश में संशोधन किया गया. इसके तहत राज्य में शादी विवाह कार्यक्रम में अधिकतम 150 लोगों के शामिल होने की छूट दी गयी थी. वहीं सड़क पर भी बैंड बाजा बजाने की छूट दी गयी थी.

Also Read: Coronavirus in Bihar: पटना में गिरफ्तार हुए तबलीगी जमात के 17 विदेशी सदस्यों को कोर्ट ने सुनाई सजा, लगा इतने हजार का जुर्माना

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version