ख्याल गायन में बिहार के संगीतज्ञों का योगदान पुस्तक का विमोचन
मगध महिला कॉलेज में एक समारोह के दौरान डॉ अंजू बाला की ओर से लिखित पुस्तक ख्याल गायन के क्षेत्र में बिहार के संगीतज्ञों का योगदान का विमोचन किया गया.
संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज में एक समारोह के दौरान डॉ अंजू बाला की ओर से लिखित पुस्तक ख्याल गायन के क्षेत्र में बिहार के संगीतज्ञों का योगदान का विमोचन किया गया. इस पुस्तक में बिहार के ख्याल गायन की समृद्ध परंपरा और इस क्षेत्र के प्रमुख संगीतज्ञों के योगदान को विस्तार से प्रस्तुत किया गया है. पुस्तक का विमोचन कर्नाटक शैली के प्रसिद्ध संगीतज्ञ और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संगीत एवं मंच कला संकाय के प्रो के शशि कुमार ने किया. इस अवसर पर मगध महिला कॉलेज के संगीत विभाग की डॉ नीरा चौधरी और प्रो अरविंद कुमार भी मौजूद थे. समारोह में कॉलेज की छात्राएं मौजूद थीं. वक्ताओं ने डॉ अंजू बाला के इस शोधपूर्ण कार्य की सराहना करते हुए इसे संगीत की विरासत को संरक्षित करने और नयी पीढ़ियों तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. प्रो शशि कुमार ने कहा कि यह पुस्तक बिहार की संगीत परंपरा को नयी पीढ़ी से जोड़ने का एक प्रभावी माध्यम है, जबकि प्रो रीना दास ने इसे अकादमिक और सांस्कृतिक दोनों ही क्षेत्रों के लिए एक मूल्यवान धरोहर बताया. मंच का संचालन कॉलेज की पूर्व छात्रा डॉ अनिमा श्रीवास्तव ने किया. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
