वीरपुर से बिहपुर एनएच का निर्माण अगले साल होगा पूरा
वीरपुर से बिहपुर एनएच-106 सहित इस मार्ग में काेसी नदी पर बन रहे फुलौत पुल का निर्माण अगले साल 2026 में पूरा होने की संभावना है.
पटना. वीरपुर से बिहपुर एनएच-106 सहित इस मार्ग में काेसी नदी पर बन रहे फुलौत पुल का निर्माण अगले साल 2026 में पूरा होने की संभावना है. इसे लेकर पिछले दिनों मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने भी स्थल निरीक्षण के दौरान सड़क और पुल की स्थिति देखकर इसे तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया था. इस सड़क के बनने का सीधा फायदा कोसी क्षेत्र के लोगों को होगा. भागलपुर के लोग तीन घंटे में नेपाल पहुंच जायेंगे. सूत्रों के अनुसार इस सड़क का शिलान्यास पांच जुलाई, 2001 को वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे सांसद शरद यादव ने मधेपुरा के वीपी मंडल चौक पर किया था. इसके बाद जमीन अधिग्रहण सहित कई तकनीकी समस्याएं सामने आयीं. मधेपुरा जिला में कोसी नदी पर बन रहे फुलौत पुल का निर्माण मई 2026 में पूरा हो जायेगा. वहीं बिहपुर से वीरपुर तक एनएच-106 का निर्माण अंतिम चरण में है. एनएच-106 के बचे हिस्से में फिलहाल उदाकिशुनगंज से बिहपुर तक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इस पर करीब सात किमी लंबा फुलौत पुल बन रहा है. 21 सितंबर, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिसिंग लिंक निर्माण की आधारशिला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखी थी. एनएच-333ए में करीब 52.4 किमी लंबाई में 1578 करोड़ की लागत से बरबीघा-जमुई-बांका सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर पेव्ड सोल्डर के साथ दो लेन की जायेगी. इस सड़क का निर्माण 2028 में पूरा होने की संभावना है. इस सड़क के बनने से बिहार से होकर झारखंड जाने की सुविधा में बढ़ोतरी होगी. फिलहाल इस सड़क की चौड़ाई कम रहने के कारण इस पर हमेशा जाम और ट्रैफिक की गति धीमी रहने की शिकायतें आ रही थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
