मेरी राजनीति को खत्म करने की साजिश कभी सफल नहीं होनेवाली : अशोक चौधरी

ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि अनर्गल आरोपों के सहारे मेरी राजनीति को खत्म करने की साजिश कभी सफल होने वाली नहीं है.

By RAKESH RANJAN | October 4, 2025 1:50 AM

संवाददाता, पटना

ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि अनर्गल आरोपों के सहारे मेरी राजनीति को खत्म करने की साजिश कभी सफल होने वाली नहीं है. चुनाव नजदीक है, इसलिए जनता की अदालत में सब ‘दूध का दूध और पानी का पानी’हो जायेगा. प्रशांत किशोर के आरोपों पर उन्होंने कहा कि मेरा जीवन खुली किताब की तरह है और मेरी संपत्ति का प्रत्येक विवरण सार्वजनिक रूप से घोषित है. ऐसे में जनता किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है. मंत्री अशोक चौधरी ने यह बातें शुक्रवार जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इससे पहले उन्होंने जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया. मौके पर प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है