एसआइआर पर कांग्रेस-राजद का हमला

मतदाता पुनरीक्षण एसआइआर की अंतिम रिपोर्ट जारी हो गयी है. अंतिम रिपाेर्ट जारी होने के बाद कांग्रेस और जराद के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

By RAKESH RANJAN | September 30, 2025 11:45 PM

संवाददाता, पटना मतदाता पुनरीक्षण एसआइआर की अंतिम रिपोर्ट जारी हो गयी है. अंतिम रिपाेर्ट जारी होने के बाद कांग्रेस और जराद के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मतदाताओं के हक की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ेंगे : राजेश राम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा है कि बिहार में संपन्न स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआइआर) की कवायद शुरू से ही एक छलावा रही है. यह वह प्रक्रिया थी जिसकी न तो उन्होंने कहा कि मतदाताओं के हक की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अब भारत निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश गुप्ता इसे सफल बता रहे हैं जबकि वास्तव में इसकी निष्पक्षता और पारदर्शिता सवालों के घेरे में है. हमारे कार्यकर्ता पूरे राज्य में इस बात का गहन मूल्यांकन करेंगे कि एसआइआर के जरिए कितने नाम सूची से हटाये गये हैं और कितने नाम जोड़े गये. यह मुद्दा यहीं समाप्त नहीं होगा. उन्होंने कहा लगभग 65 लाख नाम ड्राफ्ट सूची से हटाये गये थे जबकि केवल करीब 21.53 लाख नये नाम जुड़े है. यानी हटाये गये नामों की संख्या बहुत अधिक है. अंतिम सूची के वोटरों की पड़ताल करायेगा राजद राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया है कि सभी जिला अध्यक्षों को अंतिम मतदाता सूची की प्रति उपलब्ध करा दी गयी है. उन्होंने कहा कि प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची की पड़ताल अपने बीएलए, बूथ तथा पंचायत ईकाइयों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर करायेंगे. इसके बाद ही राजद अपनी आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी करेगा. गगन ने बताया कि यदि अंतिम सूची में भी कोई नाम छूट गया होगा तो सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नाम जोड़वाने और त्रुटि सुधार का विकल्प दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है