कांग्रेस ने तय किये अब तक 36 नाम
महागठबंधन में सीट बंटवारे की प्रक्रिया के बीच कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के चयन को अंतिम रूप देने में जुटी है.
पटना. महागठबंधन में सीट बंटवारे की प्रक्रिया के बीच कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के चयन को अंतिम रूप देने में जुटी है. शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी ने आठ घंटे की मैराथन बैठक की. इसमें बिहार के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर गहन विचार-मंथन किया गया. इस बैठक में पटना से आॅनलाइन बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधायक दल के नेता डाॅ शकील अहमद खान और कुछ अन्य नेता शामिल हुए. बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई और रात आठ बजे तक चली. सूत्रों के अनुसार उन विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्राप्त आवेदनों की दोबारा स्क्रीनिंग की गयी. जहां पहले दो या तीन उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया गया था. अब पार्टी एक-एक उम्मीदवार के चयन को अंतिम रूप दे रही है. जानकारी के मुताबिक अब तक करीब 36 उम्मीदवारों के नाम सूचीबद्ध किये जा चुके हैं, जिन्हें पार्टी का चुनाव चिह्न मिलना लगभग तय है. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि अगले एक-दो दिनों में महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है. इसके बाद पहले चरण के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जायेगी. दूसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची 15 अक्तूबर के बाद जारी होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
