16 से कांग्रेस की ‘नौकरी दो, पलायन रोको’ पदयात्रा

अपनी राजनीतिक गतिविधि को सक्रिय करने के लिए कांग्रेस प्रदेश में नौकरी और पलायन के मुद्दे पर 16 मार्च से पदयात्रा प्रारंभ करने जा रही है.

By RAKESH RANJAN | March 11, 2025 12:50 AM

संवाददाता,पटना अपनी राजनीतिक गतिविधि को सक्रिय करने के लिए कांग्रेस प्रदेश में नौकरी और पलायन के मुद्दे पर 16 मार्च से पदयात्रा प्रारंभ करने जा रही है. युवा कांग्रेस और कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआइ की ओर से ‘नौकरी दो, पलायन रोको’ पदयात्रा प्रारंभ की घोषणा की गयी है. यात्रा महात्मा गांधी की कर्मभूमि पूर्वी चंपारण के भितिहरवा से शुरू होगी और पटना में समाप्त होगी. यह जानकारी सोमवार को सदाकत आश्रम में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गयी. प्रेस कॉन्फ्रेंस को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी व प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार, अध्यक्ष वरुण चौधरी और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब के साथ गरीब दास और सूरज यादव ने भी संबोधित किया. प्रदेश प्रभारी अल्लावरू ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार पलायन की सरकार है. बिहार के नौजवान-युवाओं को महंगाई, कमाई, पढ़ाई, दवाई के लिए अपना राज्य छोड़ना पड़ रहा है. इस पदयात्रा में सरकार के निर्णयों और नीतियों से छात्र युवाओं की जो हकमारी की जा रही है, उसकी खिलाफत की जायेगी. कन्हैया कुमार ने कहा कि सोमवार को एनएसयूआइ और युवा कांग्रेस की बैठक में युवाओं की समस्याओं पर बैठक में यह सहमति बनी है. युवाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए नौकरी दो, पलायन रोको यात्रा प्रारंभ की जायेगी. बिहार के आत्मसम्मान के लिए पलायन रोकना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है