कांग्रेस ने बनायी 39 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति
विधानसभा चुनाव की घोषणा के ठीक पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) ने बिहार में प्रदेश चुनाव समिति के गठन को स्वीकृति दी है.
संवाददाता,पटना विधानसभा चुनाव की घोषणा के ठीक पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) ने बिहार में प्रदेश चुनाव समिति के गठन को स्वीकृति दी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर 39 प्रदेश चुनाव समिति के गठन की तत्काल प्रभाव से स्वीकृति दे दी गयी है. एआइसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस आशय की प्रेस सूचना जारी की है. इस कमेटी में राज्य के सभी सांसद, विधायक, सभी विधान पार्षद, बिहार से सभी एआइसीसी सचिव, बिहार से सभी सीडब्ल्यूसी सदस्य, स्थायी एवं विशेष आमंत्रित मोर्चा संगठनों के प्रमुखों को विशेष स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. कमेटी मे प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम, सीएलपी नेता शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, शकील-उ-जमां अंसारी, संजीव प्रसाद टोनी, मोतीलाल शर्मा, कपिल देव प्रसाद यादव, अंशुल अविजित, ब्रजेश कुमार पांडेय, जमाल अहमद भल्लू, मंजू राम, आजमी बारी, नागेंद्र कुमार विकल, कैलाश पाल, राजेश राठौर, निर्मलेंदु वर्मा, कैसर अली खान, प्रभात कुमार सिंह, कमल देव नारायण शुक्ला, कुमारी अशिता, जामोतरी मंता निषाद, शकील-उर रहमान, संतोष कुमार श्रीवास्तव, डा विश्वनाथ सर्राफ, डा रमेश प्रसाद यादव, शशि रंजन, सुबोध मंडल, नदीम अख्तर अंसारी, श्रीमती नीतू निषाद, फौजिया राना रामशंकर कुमार पान, उदय मांझी, श्रीमती रेखा सोरेन, तारक चौधरी, विश्वनाथ बैठा, सुनील कुमार पटेल, साधना राजक और खुशबू कुमारी शामिल हैं. इसके अलावा स्थायी आमंत्रित सदस्यों में सभी सांसद, सभी विधायक, सभी विधान पार्षद, बिहार से सभी एआईसीसी सचिव, बिहार से सभी सीडब्ल्यूसी सदस्य, स्थायी एवं विशेष आमंत्रित मोर्चा संगठनों के प्रमुखों को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
