कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री के नेम प्लेट पर पोती कालिख

मुजफ्फरपुर की रहनेवाली नौ वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है.

By RAKESH RANJAN | June 5, 2025 1:59 AM

मुजफ्फरपुर की दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद स्वास्थ्य मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन संवाददाता,पटना मुजफ्फरपुर की रहनेवाली नौ वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश कांग्रेस इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के सरकारी आवास के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराने के लिए स्वास्थ्य मंत्री के गेट पर लगे नेम प्लेट पर गोबर और कालिख से पोत दिया. कांग्रेस कार्यकर्ता उनके आवास का घेराव करने पहुंचे थे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के घर के बाहर दोपहर 2.00 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया. इधर, स्वास्थ्य मंत्री के आवास तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए हज भवन के पास ही बैरिकेडिंग की गयी थी. पुलिस द्वारा की गयी बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए कांग्रेस नेता स्वास्थ्य मंत्री के सरकारी आवास तक पहुंच गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है