संवाददाता,पटना
राज्य सरकार ने सात निश्चय कार्यक्रम के तहत राज्य में 46 राजकीय पॉलीटेक्निक और 38 राजकीय इंजीनियरिंग कालेजों के लिए 170 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं. इसमें से 46 पोलिटेक्निक संस्थानों के कर्मशाला और प्रयोगशाला में आवश्यकता आधारित मशीन, उपकरण, उपस्कर और कंप्यूटर आदि की खरीद के लिए कुल 80 करोड़ की स्वीकृति दी गयी. वहीं 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में कर्मशाला एवं प्रयोगशाला में आवश्यकता आधारित मशीन, उपकरण, उपस्कर और कंप्यूटर आदि की खरीद के लिए कुल 90 करोड़ की स्वीकृति दी गयी.
कैबिनेट के अन्य फैसले
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है