46 पोलिटेक्निक व 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए खरीदे जायेंगे कंप्यूटर और मशीन
रकार ने सात निश्चय कार्यक्रम के तहत राज्य में 46 राजकीय पॉलीटेक्निक और 38 राजकीय इंजीनियरिंग कालेजों के लिए 170 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं.
संवाददाता,पटना
राज्य सरकार ने सात निश्चय कार्यक्रम के तहत राज्य में 46 राजकीय पॉलीटेक्निक और 38 राजकीय इंजीनियरिंग कालेजों के लिए 170 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं. इसमें से 46 पोलिटेक्निक संस्थानों के कर्मशाला और प्रयोगशाला में आवश्यकता आधारित मशीन, उपकरण, उपस्कर और कंप्यूटर आदि की खरीद के लिए कुल 80 करोड़ की स्वीकृति दी गयी. वहीं 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में कर्मशाला एवं प्रयोगशाला में आवश्यकता आधारित मशीन, उपकरण, उपस्कर और कंप्यूटर आदि की खरीद के लिए कुल 90 करोड़ की स्वीकृति दी गयी.
कैबिनेट के अन्य फैसले
कैबिनेट ने गन्ना उद्योग विभाग के बिहार ईंख सेवा (भर्ती एवं सेवा शर्तें) (संशोधन) नियमावली 2025 की स्वीकृति दी है. इससे बिहार ईंख सेवा के पदाधिकारी चार चरणों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. प्रशिक्षण एक वर्षों का होगा. बेगूसराय जिला के अनुमंडलीय अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डा चंदना कुमारी , पीएचसी, लखीसराय की चिकित्सक डा कृतिका सिंह, सदर अस्पताल, जमुई की शिशुरोग विशेषज्ञ डा निमिषा रानी और सीएचसी, हरलाखी की चिकित्सक डा कृति किरण के लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दी गयी. पूर्णिया जिला के रानीपतरा-पूर्णिया रेलवे स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग की जगह आरओबी निर्माण के लिए कुल 44. 85 करोड़ की स्वीकृति दी गयी. जमुई जिला के बरनाल जलाशय परियोजना में क्षतिपूरक वनीकरण के लिए कुल 152.60 एकड़ जमीन पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को नि:शुल्क हस्तांतरण की स्वीकृति दी गयी. इसी प्रकार इस परियोजना के लिए गढ़टांड में कुल 22.72 एकड़ भूमि को नि:शुल्क हस्तांतरण की स्वीकृति दी गयी. इसी योजना के तहत अंचल गिद्धौर में विभिन्न खाता खेसरा की 125 एकड़ भूमि नि:शुल्क हस्तांतरण की स्वीकृति दी गयी. शिवहर जिला में मंडल कारा के निर्माण के लिए कुल पांच एकड़ 63 डिसिमल जमीन स्थायी रूप से नि:शुल्क अंतर्विभागीय हस्तांतरण की स्वीकृति दी गयी. वैशाली जिला के युसुफपुर दिग्घी खुर्द में केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए चार एकड़ जमीन केंद्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन विभाग को एक रुपये के टोकन मूल्य पर 30 वर्षों के लिए लीज नवीकरण विकल्प के साथ नि:शुल्क बंदोपस्त करने की स्वीकृति दी. पटना हाइकोर्ट के आदेश के बाद सेवा निवृत्त पुलिस निरीक्षक नर्मदेश्वर सिंह चौहान को पुलिस उपाधीक्षक पद पर दी गयी प्रोन्नति के बाद योगदान की तिथि से भूतलक्षी प्रभाव से वैचारिक प्रोन्नति देने के लिए एक छाया पद के सृजन की स्वीकृति दी गयी. नये औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) की स्थापना के तहत संचालित 81 आइटीआइ, 31 नया महिला आइटीआइ कुल 112 आइटीआइ के 3875 पदों पर वेतन भुगतान स्थापना एवं अन्य प्रतिबद्ध व्यय (गैर योजना) में स्थानांतरित करने की सहमति दी गयी. अब पदाधिकारियों व कर्मचारियों का वेतनादि भुगतान समय पर होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
